पास्ता को देखकर बच्चों के ही नहीं बड़ों के भी मुंह में भी पानी आ जाता है। पास्ता होता ही इतना टेस्टी है कि किसी का भी मन इसे खाने के लिए ललचाने लगता है। आपने व्हाइट और रेड सॉस पास्ता तो काफी बार खाया होगा, लेकिन आज हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में देसी पास्ता की रेसिपी बताने जा रहे हैं। देसी मसालों से बनी ये रेसिपी आपको बेहद पसंद आएगी। इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आसानी और झटपट घर पर बनाया जा सकता है और इसमें मौजूद सब्जियों के कारण यह बहुत ज्यादा पौष्टिक भी होता है। पास्ता को ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए आप मैदे की जगह सूजी या मल्टी ग्रेन पास्ता ले सकती हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी कुछ बंद होने के कारण माएं अपने बच्चों को घर में ही तरह-तरह की चीजें बनाकर खिला रही हैं। मुझे विश्वास है कि यह देसी स्टाइल पास्ता रेसिपी भी आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों