herzindagi
why celebs hide their relationship status

शादीशुदा होते हुए इन सेलेब्स ने छिपाए रखी अपनी शादी की बात

ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने शादी करने के बाद भी इस बारे में अपने फैन्स को कुछ नहीं बताया। उन्हें डर था कि इससे उनकी पॉपुलैरिटी या काम पर असर ना पड़े।
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 14:41 IST

शादी करने से किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो जाता है। जब व्यक्ति शादी करता है तो अपने घर -परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों को इसके बारे में बताता है। लेकिन सेलेब्स की लाइफ काफी अलग होती है। जब वे शादी करते हैं तो जल्दी से अपनी शादी की डेट फैन्स के साथ शेयर नहीं करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ सालों पहले तक तो शादी कर लेने के बाद सेलेब्स इस बात का खुलासा तक नहीं करते थे। दरअसल, उस समय अगर कोई सेलेब शादी कर लेता था और फैन्स को इस बारे में बता चलता था तो इससे उस स्टार की फैन फॉलोइंग भी काफी हद तक कम हो जाती है।

जिसका असर सेलेब के काम पर भी दिखाई देता था। कई बार तो उस सेलेब को फिल्में मिलना भी काफी हद तक कम हो जाता था। इसलिए, वे अपनी शादी की बात छिपाते थे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी की बात फैन्स से छिपाकर रखी-

जूही चावला

juhi chawla

जूही चावला की गिनती अपने समय की टॉप हीरोइनों में होती थी। उस दौर में अगर कोई एक्ट्रेस शादी कर लेती थी, तो उसका फिल्मी करियर लगभग खत्म हो जाता था। ऐसे में जूही चावला ने भी अपनी शादी की खबर फैन्स से छिपाई थी। दरअसल, उन्होंने साल 1997 में जय मेहता से शादी की थी, लेकिन कभी भी इसे खुले तौर पर नहीं स्वीकारा। बाद में, जब वह प्रेग्नेंट हुईं, तब उन्होंने पब्लिकली अपनी शादी के बारे में बताया। इतना ही नहीं, जूही ने यह भी स्वीकारा कि उन्होंने अपने करियर के कारण ऐसा किया था।

गोविंदा

govinda

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 से की थी और साल 1987 में उन्होंने सुनीता के साथ शादी कर ली थी। चूंकि वह अभी बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्हें डर था कि शादी की खबर का असर उनकी फैन फॉलोइंग और काम पर पड़ेगा। इसलिए गोविंदा ने लगभग एक साल से ज्यादा वक्त तक अपनी शादी की खबर का खुलासा नहीं किया था। हालांकि, जब बाद में उन्होंने इस विषय में बताया, तब भी गोविंदा के काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें-15 साल की लड़की से प्यार कर बैठे थे गोविंदा, खुद बताया किस्सा

दिव्या भारती

दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई थी। लेकिन जिस समय उनका निधन हुआ था, वह शादीशुदा थीं। दरअसल, दिव्या को काफी कम उम्र में सक्सेस मिली थी। वह बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्में कर रही थीं और उनके पास कई प्रोजेक्ट भी थे। ऐसे में उनकी शादी की खबर उनके करियर पर असर डाल सकती थी। बता दें कि दिव्या ने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के साथ साल 1992 में गुपचुप शादी की थी।

यह भी पढ़ें- मौत के बाद रह गई थी दिव्या भारती की ये 10 फिल्में अधूरी, जानें किसने की पूरी

आमिर खान

actor aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी अपनी शादी की खबर सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि परिवार से भी छिपाई थी। दरअसल, उन्होंने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी कर ली थी। लेकिन इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा था। इसके बाद साल 1988 में उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक ने काफी अच्छा बिजनेस किया और आमिर सबके हीरो बन गए। तब उन्होंने परिवार को अपनी शादी के बारे में बताया। हालांकि, उस समय आमिर के करियर के कारण परिवार ने उन्हें अपनी शादी की खबर छिपाने की ही सलाह दी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।