ये 5 एजुकेशनल फिल्मे बच्चों के जीवन में सिखाती है बहुत ही महत्वपूर्ण बाते

बच्चों के विकास में एजुकेशनल फ़िल्में भी बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं

educational films teach very important things in childrens lives

एक बच्चे का विकास केवल स्कूली शिक्षा और पुस्तकों पर निर्भर नहीं करता है। कुछ गेम्स और फ़िल्में भी उसके विकास में काफी मदद करते हैं। एजुकेशनल फ़िल्म बच्चे के पूर्ण विकास के लिए बहत ज़रूरी है, क्योंकि ये फिल्म बच्चे के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण बाते सिखाती है, जो काफी हद तक किताबे नहीं सिखाती। बच्चों के लिए ऐसी कई एजुकेशनल हिंदी और इंग्लिश फ़िल्में हैं, जो उनके विभिन्न सब्जेक्ट्स पर नए नॉलेज देने में मदद कर सकती है। ये एजुकेशनल फ़िल्म बच्चों को सामाजिक और साहसी बनाने के साथ-साथ उनके व्यवहार को अच्छे तरीके से बदलने में भी मदद कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन बेहतरीन इंग्लिश फिल्मों के बारे में जिन्हें आपके बच्चे को दिखाना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:स्कूल के बाद बच्चे नहीं होंगे बोर, अगर अपनाएंगी यह टिप्स

1-Finding Nemo

educational films teach very important things in childrens lives inside

ये फिल्म जब रिलीज हुए थी, तब चंद दिनों में ही सभी घरों में पहुच गई थी। खास कर बच्चों ने इसे बहुत पसंद किया। इस फिल्म में एक पिता की कहानी है, जो खोए हुए बेटे की तलाश करता है। किस तरह एक पिता अपने बेटे के प्रति प्रेम करता है इस फिल्म ने बखूबी दिखाया है। इस फिल्म में कैसे एक खोया हुआ बेटा पिता की तलाश कर रहा है वो इस फिल्म में है। अगर इस फिल्म का असल अर्थ लिकले तो ये हैं कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी बच्चों को साहसी और निडर बनाया जा सकता है इस फिल्म की कहानी है। बच्चों को किसी भी काम में किस तरह से साहसी बनाना जाएं, ये फिल्म यही सिखाता है।

2-The Sound of Music

educational films that will  teach important  life leassons to  you kid tips

यह फिल्म बच्चों को यह समझने में हेल्प करती है कि जीवन के प्रति सकारात्मक रहना ही आपको प्रोब्लेम्स से बाहर निकलने में हेल्प कर सकता है। फिल्म में मारिया का रोल निभाने वाली जूली एंड्रयूज एक प्रेरणादायक रोल है जो आपके बच्चों को खूब पसंद आने वाली है। जूली एंड्रयूज अपने जीवन के दुःख को दूर करने के लिए गाना गति है और बच्चों को सिखाती भी है। बच्चें बहुत जल्द ही इन जैसे फिल्मों से प्रेरित होते हैं। तो आपको भी अपने बच्चों को ये फिल्म दिखाना चाहिए।

3-The kite runner

educational films

यह एक ऐसी फिल्म है जो आपके बच्चों के दिमागी विकास के लिए सबसे बेहतरीन मिफ्ल हो सकती है। इस फिल्म में कैसे आमिर लड़के को अपने पिता के नौकर से लगाव रहता है, यही दिखाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है की मनुष्य कैसे अमीर रहते हुए भी एक ऐसे व्यक्ति से प्यार करता है जो उकसा पिता नहीं है। अगर आप अपने बच्चों को ये सिखाना काहहती है कि कैसे सभी से कैसे प्यार करना चाहिए तो ये फिल्म बेस्ट है।

4- What’s On Your Plate?

educational films that will  teach important  life leassons tips

यह दो ग्यारह वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चों की कहानी है, जो अपने लिए फूड्स लगाने के लिए हमेशा मेहनत करते रहते हैं। बच्चों में फूड्स के प्रति कैसे जागरूकता होनी चाहिए ये फिल्म बखूबी सिखाती है। अगर आपका बच्चा खाने के प्रति नोकझोक करता है तो उसे इस फिल्म को एक बार ज़रूर दिखाएं। इस फिल्म के माध्यम से आप अपने बच्चों में भोजन के प्रति बहुत कुछ नॉलेज दे सकते हैं साथ ही मेहनत के प्रति भी।

इसे भी पढ़ें:Happy Parenting: बच्चे को कंट्रोल करने के बजाय इन 5 तरीकों से बढ़ाएं उसका कॉन्फिडेंस

5 -The Story of Mankind

educational films that will  teach important  life leassons

आप अपने बच्चों के बेहतरीन विकास के लिए समय-समय पर एजुकेशनल फ़िल्में दिखाते रहे। बच्चे अगर स्कूल के कुछ नहीं सिख पाते हैं तो यह निश्चित है कि फिल्मों के माध्यम से वो बहुत कुछ लर्न कर लेते है और वो किरदार बहुत दिनों तक याद रखते हैं। The Story of Mankind बच्चों के लिए एक बहुत ही एजुकेशनल फिल्म है जो इतिहास के बारे बच्चों को बहुत कुछ सीखता है। बच्चों में सूर्य, चद्रमा और तारों को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है। बच्चों को अगर इन्हीं यादों के बिच लेकर जाना चाहते है तो ये फिल्म बहुत ही अच्छा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP