Teddy Day History: जानें टेडी डे मनाने के पीछे की दिलचस्प वजह

Teddy Day History: हम सभी हर साल टेडी डे मनाते हैं लेकिन इसके इतिहास के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 

 
history of teddy day

Teddy Day Kab Hai: हम सभी साल भर अलग-अलग दिन सेलिब्रेट करते हैं। खासतौर पर फरवरी महीने के दौरान हम लगातार रोज डे, प्रपोज डे और ऐसे ही कई दिन मनाते हैं। इन दिनों में एक दिन टेडी भी होता है। अब सवाल यह है कि हम इस दिन को क्यों मनाते हैं और इस दिन का इतिहास क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं।

टेडी डे का इतिहास (Teddy Day History)

history of teddy day

टेडी डे की उत्पत्ति से जुड़ी अलग-अलग जानकारी दी जाती है। कहा जाता है कि टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर "टेडी" रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था क्योंकि उन्होंने यात्रा के दौरान एक जानवर को मारने से इनकार करने के लिए टेडी बियर बनाया गया था।

क्यों मनाया जाता है टेडी (Why We Celebrate Teddy Day)

टेडी बियर के माध्यम से प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं। वेलेंटाइन वीक में अपने प्रमियों के सामने प्यार का इजहार करने और उन्हे स्पेशल महसूस कराने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं।

टेडी डे कब है (Teddy Day Date)

टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाएगा। यानि हम सभी टेडी डे कल मनाने वाले हैं।

टेडी डे मनाने का तरीका (How to Celebrate Teddy Day)

how to celebrate teddy day

टेडी मनाने के लिए आपको बस एक प्यारा सा टेडी खरीदना है और उसे गिफ्ट करना है। टेडी के साथ-साथ आप एक स्पेशल नोट भी लिख सकते हैं। वहीं आपको टेडी के कई प्रकार मार्केट में मिल जाएंगे इसलिए आप खरीदने से पहले अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान जरूर रखें।

कैसे खरीदें बजट में टेडी (Teddy Day Gifts)

टेडी डे के लिए बजट में खरीदारी करने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। जैसे ऑनलाइन सेल का फायदा उठाएं। कूपन यूज करें। खरीदने से पहले प्राइस कम्पेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़ेंःTeddy Day 2023: जानिए हर रंग के टेडी बियर के पीछे का खास मतलब

तो ये थी टेडी डे से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और विषय के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP