Teddy Day Kab Hai: हम सभी साल भर अलग-अलग दिन सेलिब्रेट करते हैं। खासतौर पर फरवरी महीने के दौरान हम लगातार रोज डे, प्रपोज डे और ऐसे ही कई दिन मनाते हैं। इन दिनों में एक दिन टेडी भी होता है। अब सवाल यह है कि हम इस दिन को क्यों मनाते हैं और इस दिन का इतिहास क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं।
टेडी डे की उत्पत्ति से जुड़ी अलग-अलग जानकारी दी जाती है। कहा जाता है कि टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर "टेडी" रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था क्योंकि उन्होंने यात्रा के दौरान एक जानवर को मारने से इनकार करने के लिए टेडी बियर बनाया गया था।
इसे भी पढ़ेंःTeddy Bear Soft Toys: बचपन की यादें हो जाएंगी ताजी जब गले लगाएंगी इन टेडी बियर सॉफ्ट टॉयज को
टेडी बियर के माध्यम से प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं। वेलेंटाइन वीक में अपने प्रमियों के सामने प्यार का इजहार करने और उन्हे स्पेशल महसूस कराने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं।
टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाएगा। यानि हम सभी टेडी डे कल मनाने वाले हैं।
टेडी मनाने के लिए आपको बस एक प्यारा सा टेडी खरीदना है और उसे गिफ्ट करना है। टेडी के साथ-साथ आप एक स्पेशल नोट भी लिख सकते हैं। वहीं आपको टेडी के कई प्रकार मार्केट में मिल जाएंगे इसलिए आप खरीदने से पहले अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान जरूर रखें।
टेडी डे के लिए बजट में खरीदारी करने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। जैसे ऑनलाइन सेल का फायदा उठाएं। कूपन यूज करें। खरीदने से पहले प्राइस कम्पेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंःTeddy Day 2023: जानिए हर रंग के टेडी बियर के पीछे का खास मतलब
तो ये थी टेडी डे से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और विषय के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।