Teddy Day 2023: जानिए हर रंग के टेडी बियर के पीछे का खास मतलब

वैलेंटाइन वीक में चौथे दिन टेडी डे होता है। इस दिन कपल्स आमतौर पर एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे हर रंग के टेडी बियर के पीछे का खास मतलब। 

what is the meaning of different colour of teddy bear in hindi

वैलेंटाइन वीक में हर दिन बहुत खास माना जाता है। कपल एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह के गिफ्ट भी देते हैं। वैलेंटाइन वीक में चौथे दिन टेडी डे होता है।

इस दिन कपल्स आमतौर पर एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर देते हैं। जब अपने पार्टनर को टेडी देने का मौका आता है तो लोग बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं कि पार्टनर को किस रंग का टेडी दें। आपको बता दें कि हर रंग के टेडी का मतलब अलग होता है। आज हम आपको टेडी बियर के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है यह बताएंगे।

ब्लू या पिंक टेडी बियर का मतलब

blue colour teddy bear mean

अगर बात करें नीले रंग के टेडी बियर की तो वह यह दर्शाता है कि आप अपने रिश्ते के लिए कमिटेड हैं। आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा चलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ-साथ नीला रंग गहराई, बुद्धि, सच्चाई, वफादारी, स्थिरता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी माना जाता है।(14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी)

वहीं बात करें अगर गुलाबी रंग के टेडी बियर की तो यह रंग केयर और प्रेम को दिखाने वाला माना जाता है। गुलाबी रंग के टेडी बियर को स्वीकार करना दर्शाता है कि आपने आखिरकार उस व्यक्ति के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन के मौके पर वेस्ट चीजों से इस तरह खूबसूरत बना सकती हैं अपना घर

आखिर क्या होता है रेड और व्हाइट कलर के टेडी बियर का मतलब

रेड कलर प्यार, जुनून और रोमांस को दर्शाता है। जब आप किसी व्यक्ति को ये टेडी बियर देती हैं तो आप यह दिखाती हैं कि आप उस व्यक्ति के लिए कैसा महसूस करती हैं। लाल रंग का टेडी देने से पता चलता है कि आप अपने संबंध को मजबूत करना चाहती हैं। वहीं व्हाइट रंग का टेडी बियर सुंदरता और सादगी से जुड़ा हुआ मान जाता है।(पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे)

जब आप किसी को सफेद टेडी बियर देती हैं तो यह दर्शाता है कि आपको उस व्यक्ति की सादगी और सकारात्मक भावना और सुंदरता पर गर्व करती हैं। इसके साथ-साथ आप सफेद टेडी बियर उस व्यक्ति को दे सकती हैं जिससे आप दोस्ती करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और करें प्यार का इजहार

इसके अलावा अगर आप ऑरेंज कलर का टेडी बियर देते हैं तो इसे आकर्षण और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और आप उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं। वहीं पीले रंग के टेडी बियर का मतलब भी बहुत खास होता है। आपको बता दें कि इस रंग के टेडी बियर का मतलब यह होता है कि आप किसी को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं।

आपको इन रंगों के टेडी बियर के बारे में जानकर कैसे लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP