हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर दिन शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों को प्रति सम्मान, आभार और उनके द्वारा हमारे भविष्य को बेहतर बनाने किए गए प्रयास को याद करते हैं। वास्तव में हमारे जीवन में गुरु का अहम योगदान और हिस्सा होता है, जिसका कर्ज हम चाहकर भी उतार नहीं सकते हैं। हम अपने भविष्य में जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करते हैं उसमें गुरु की देन होती है। वह हमें हर राह पर अच्छे-बुरे की समझ देते हैं और उनकी सीख, जिंदगी भर हमारे साथ रहकर एक अच्छा इंसान बनने में हमारी मदद करती है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। इसमें छात्र-छात्राएं नृत्य-नाटक और गीत-संगीत के साथ शिक्षकों को खास महसूस कराने के लिए स्पीच भी देते हैं। अगर आप भी इस साल अपने अध्यापक को खास महसूस को कराना चाहते हैं, तो शानदार भाषण तैयार करने के लिए पढ़ें ये पूरा आर्टिकल। यहां टीचर्स डे पर स्पीच की शुरुआत करने के तरीके भी बताए गए हैं, जिसे सुनकर टीचर्स के साथ-साथ सभा में मौजूद सभी इम्प्रेस हो जाएंगे।
टीचर्स डे स्पीच तैयार करते समय सबसे पहले अपना परिचय दीजिए। इसके बाद, सभा मौजूद अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों को सम्मान देते हुए अपने भाषण की शुरुआत करें। कुछ शिक्षकों से संबंधित श्लोक या अन्य रचनाओं का शुरुआत में इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही, भाषण की शुरुआत में शिक्षक दिवस मनाए जाने की वजह को जरूर बताएं और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के बारे में बात करें। इसके लिए उदाहरण देख सकते हैं।
शिक्षक दिवस शिक्षकों को अभिवादन के साथ आप "गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टरनून या गुड इवनिंग" समय के अनुसार बोलें।
आप चाहें तो टीचर्स को संबोधित करते हुए- "हमारे सम्मानित शिक्षकों और प्रिय मित्रों को सुप्रभात" भी बोल सकते हैं। इसके बाद, आप अपने भाषण में दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए एक आकर्षक कोट, मुहावरा या मंत्र बोल सकते हैं। गुरू के सम्मान बोलें ये-
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा।
गुरू साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:।।
अब, शिक्षक दिवस के महत्व और हमारे जीवन में शिक्षकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहें- "आज जब हम यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, मैं हर उस शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आपने हमें ना केवल सीखने का नया तरीका सिखाया है, बल्कि हर परिस्थिति से लड़ने और हमेशा कुछ नया सीखते रहने के लिए प्रेरित भी किया है। आज इस अवसर पर मैं शिक्षक दिवस के इतिहास और इसे मनाने के कारणों के बारे में बात करना चाहूंगा।
इसे भी पढ़ें- Teacher's Day पर स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को दे सकते हैं ये खूबसूरत तोहफे, खर्च भी होगा कम
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि यह तारीख क्यों चुनी गई? असल में, यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जो एक महान विद्वान थे।
उन्होंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया। एक बार उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए कहा। तभी उन्होंने सरलता से उत्तर देते हुए कहा, “मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।” तभी से सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया गया। साल 1962 से ही भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर अपने गुरु को समर्पित करें ये अनमोल विचार
अंत में, मैं अपना भाषण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के उद्धरण के साथ समाप्त करना चाहूंगा, “शिक्षा का उद्देश्य कौशल और विशेषज्ञता वाला अच्छा इंसान बनाना है। प्रबुद्ध इंसान शिक्षकों द्वारा ही बनाए जा सकते हैं।” मेरे सभी शिक्षकों को धन्यवाद, जो हमेशा मेरे जीवन में मार्गदर्शक और सहयोगी की तरह रहे हैं। मैं आपके आशीर्वाद को जीवन के हर पड़ाव पर याद रखूंगा।
अपने भाषण के अंत में एक बार फिर सभी गुरुओं को नमन करते हुए उनके लिए कुछ लाइन कह सकते हैं। उदाहरण के लिए-
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु का आशीर्वाद मिले, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
धन्यवाद! हैप्पी टीचर्स डे।
आप जब भी टीचर्स ेडे पर स्पीच देने जाएं तो ऐसे में आप दिनांक और साल पर ध्यान दें। इससे अलग पूरे आत्मविश्वास के साथ आप अपनी बात रखें, जिससे अगर गलत भी बोल दें तो लोग आपकी गलती को भूलकर पर्सनैलिटी को याद रखें।
इसे भी पढ़ें- Teacher's Day 2025 : शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं अपनी क्लास, टीचर को दें सरप्राइज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।