Teacher's Day पर स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को दे सकते हैं ये खूबसूरत तोहफे, खर्च भी होगा कम

टीचर्स डे शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उनका सम्मान देने के लिए अगर आप इस बार अपने शिक्षक को कम बजट में अच्छी गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं।

teachers day gift given by students

शिक्षक बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल बच्चों को ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें अच्छे इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। यही कारण है कि शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उनका सम्मान करने के लिए हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों को याद दिलाता है कि उनके काम का समाज पर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए हर स्कूल या कॉलेज में बच्चे धूमधाम से टीचर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। इस दौरान बच्चे अपने शिक्षकों को खुश करने और उन्हें सम्मान देने के लिए कई तोहफे भी देते हैं, लेकिन कई बार बजट की कमी के कारण अच्छे तोहफे चुनना मुश्किल हो जाता है। पर आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ ऐसे तोहफों के आइडियाज दिए गए हैं, जो कम खर्च में भी आपके शिक्षक को खुश कर सकते हैं।

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों दें ये उपहार

teachers day gift ideas

टीचर्स को पेंटिंग भी दे सकते हैं आप

टीचर्स डे के मौके पर अगर आपके पास बजट कम है, तो आप खुद से पेंटिंग बनाकर भी अपने शिक्षक को तोहफे में दे सकते हैं। आपकी अनोखी कला को देखकर टीचर्स भी इंप्रेस हो जाएंगे और यह गिफ्ट आपके टीचर को बेहद पसंद आ सकता है।

हैंडमेड कार्ड

teachers day card

बच्चे अपने टीचर्स डे पर शिक्षकों को हस्तलिखित कार्ड उपहार में दे सकते हैं, जिसमें वे अपने शिक्षकों को धन्यवाद देकर उनकी सराहना कर सकते हैं। यह बच्चे के लिए शिक्षक दिवस पर देने वाला सबसे सस्ता और सबसे प्यारा तोहफा हो सकता है। इसे बच्चे अपने हाथों से रंग-बिरंगे कागज, ग्लिटर, स्टिकर आदि का उपयोग करके बना सकते हैं। इसमें अपने शिक्षक के लिए एक प्यारा संदेश भी लिख सकते हैं।

फूलों का गुलदस्ता

flowers for teachers day

बच्चे अपने शिक्षकों के लिए खुद से तैयार करके फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं, जो आपके टीचर्स को खुशी दे सकता है। आप चाहें तो गुलदस्ते के साथ एक छोटा सा नोट भी अपने शिक्षक को दे सकते हैं। आप इसमें अपने शिक्षक से सीखी हुई कुछ बातें भी लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Teachers Day 2023 Wishes & Quotes In Hindi: शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर अपने गुरु को समर्पित करें ये अनमोल विचार

पौधा से करें टीचर को खुश

टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षक को एक पौधा भी उपहार में दे सकते हैं। यह न केवल आपके शिक्षक के कमरे को सजाने में काम आएगा, बल्कि यह एक लंबे समय तक उनके लिए यादगार भी बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें-Teacher's Day 2024 : शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं अपनी क्लास, टीचर को दें सरप्राइज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP