कोई पुरुष publicly करे cheap हरकत तो तस्लीमा नहीं मानती उसे क्राइम

विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ चलती बस में एक पुरुष यात्री के द्वारा की गई चीप हरकत पर तस्लीमा ने ऐसा ट्वीट किया , जिसने महिलाओं के बीच खलबली मच दी है। 

taslima nasreen said public masturbation was better than rape    ()

विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन का नाम उन महिलाओं में शुमार है, जो किसी भी मुद्दे पर बयान दें कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ चलती बस में एक पुरुष यात्री के द्वारा की गई चीप हरकत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी ने उस आदमी को बुरा भला कहा। किसी ने उसे सजा देने की बात की तो किसी ने उसे फांसी पर लटकाने को कहा। मगर तस्लीमा ने घटना पर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसने महिलाओं के बीच खलबली मच दी है। तस्‍लीमा ने ट्वीट में लिखा है, दिल्ली की एक बस में लड़की के सामने आदमी के मास्टरबेट करने की घटना को इतना क्यों सीरियस लिया जा रहा है। रेप कलचर के इस दौर में यह तो बेहद छोटी घटना है। इसे अपराध नहीं कहा जा सकता। मर्द तो बलत्कार और हत्या करते हैं ऐसे में मास्टरबेट तो विकटेम क्राइम है। इसके लिए इतना हल्ला मचाने की जरूरत क्या है।

taslima nasreen said public masturbation was better than rape    ()

महिलाओं के मुद्दों में हमेशा उनका पक्ष लेने वाली तस्‍लीमा के इस ट्वीट को पढ़कर महिलाओं विश्वास नहीं हो रहा कि वो खुद महिला हो कर ऐसी बातें कर रही हैं। जाहिर है पब्लिक प्लेस पर यदि कोई पुरुष महिला के आगे इस तरह की अश्लील हरकतें करें तो उसकी खराब नीयत का अंदाजा असानी से लगाया जा सकता है। मगर तस्लीमा को पब्लिक प्लेस पर मास्टरबेट करना अपराध ही नहीं लगता, यह हैरानी की बात है।

तस्लीमा के इस ट्वीट पर कई महिलाओं ने सवाल भी उठाया। तब तस्लीमा ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा, दिल्ली में तो रेप होते हैं और उसके बाद लड़की हत्या कर दी जाती है। ऐसे में अगर कोई मर्द केवल मास्टरबेट करता है, तो इसमें दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कम से कम वो रेप तो नहीं कर रहा है। तस्लीमा की सफाई अभी तक महिलाओं को हजम नहीं हो रही। बल्कि कुछ महिलाएं तो तस्लीमा की बातों पर यह तक कह रही हैं कि उनके खुद के विचार अश्लील हैं इसलिए उन्हों ने इतनी बड़ी बात इतनी आसानी से कह दी। कुछ का यह भी कहना है कि उस पुरुष से ज्यादा चीप हरकत तस्लीमा ने की है, यह कह कर कि पब्लिकली मास्टरबेट करना क्राइम नहीं है। कुछ लोग उन्हेंब बेसिक लॉ पढ़ने की सलाह भी दे रहे हैं।

क्या था मामला

घटना बीती 7 फरवरी की है। दिल्ली के धौंला कुआं इलाके से डीयू की एक छात्रा डीटीसी बस में चढ़ी और सीट पर बैठ गई। उसकी बगल वाली सीट में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा था। कुछ देर सब सही रहा मगर थोड़ी देर में उस आदमी ने अपने प्राइवेट पार्ट को एक्सपोज करना शुरू कर दिया। यह देख लड़की घबरा गई। इसके बाद आदमी मास्टबेट करने लगा। हिमम्त करके लड़की ने उसका वीडियो बना लिया। घर जा कर यह वीडियो लड़की ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर किया तो कुछ ही देर वह वायरल हो गया । इस वायरल वीडियो पर लड़की ने दिल्ली कमिशनर और सीएम को भी टैग किया। वायरल वीडियो को देख कर कई लोग छात्रा के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP