तैमूर के लिए दीवानगी का आलम ये है कि उनके पेरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान से भी ज्यादा लोग तैमूर को चाहते हैं। तैमूर की एक खबर आते ही हर जगह उस पर चर्चा होने लगती है, उनकी नई तस्वीरें भी हर जगह पॉपुलर होने लगती हैं, फिर चाहें वे तस्वीरें तैमूर के मम्मी-पापा के साथ खेलने की हों, बाहर घूमने की हों या फिर मस्ती करने की। अब तैमूर को लेकर एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है। तैमूर का भोला-भाला सा मासूम चेहरा अपने समय में देश की सबसे पॉपुलर पार्ले जी गर्ल से कंपेयर किया जा रहा है।
पार्ले जी बिस्कुट देशभर में मशहूर रहा है और लंबे समय से बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट रहा है। एक समय में पार्ले जी का बाजार पर एकाधिकार हुआ करता था, बच्चे खेलते-कूदते मजे से ये बिस्कुट खा जाते थे तो वहीं बड़े चाय के साथ खासतौर पर ये बिस्कुल लेना पसंद करते थे। जब से पार्ले जी आया, उसके कवर पर बनी बच्ची की फोटो की चर्चा भी जोरों पर रही। शायद आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन कुछ बच्चे पार्ले जी गर्ल की तस्वीर अच्छी लगने की वजह से ही बिस्कुट के पैकेट खरीदना पसंद करते थे। वैसे पार्ले जी गर्ल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते हैं कि असली है या काल्पनिक, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में स्पष्ट किया गया था कि यह एक इलस्ट्रेशन है और इसे 60 के दशक में मगनलाल दहिया नाम के आर्टिस्ट ने डिजाइन किया था।
वैसे पार्ले जी गर्ल के साथ तैमूर की तुलना क्यों की जा रही है, इसमें भी एक दिलचस्प कनेक्शन है। दरअसल पार्ल जी गर्ल से हूबहू मिलती है 'स्टूडेट ऑफ द इयर टू' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया। अगर तारा के बचपन की तस्वीरें देखें तो वह पार्ले जी गर्ल से काफी मिलती-जुलती हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके फीचर्स तैमूर से भी काफी मिलते-जुलते हैं। क्या आपको भी इनके चेहरों में समानता नजर आती है? यानी इन तीनों के बीच में एक खूबसूरत कनेक्शन है।
वैसे तारा सुतारिया वर्कफ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर ने अगले लेवल के स्कूल ड्रामा 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में अनन्या पांडेय और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। हाल ही में तारा सुतारिया अपने को-स्टार्स के साथ करण जौहर के शो में नजर आई थीं। इस दौरान तारा ने करण जौहर के पूछने पर स्वीकार किया था कि वह एक एक्स स्टूडेंट पर फिदा हैं। हालांकि तारा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सुनने में आ रहा है कि तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे दोनों साथ में एक फिल्म भी कर रहे हैं और इसका नाम 'मरजावां' है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।