herzindagi
dayaben acting

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नई ‘दया बेन’ की तलाश शुरू, इन तीन एक्ट्रेसेस पर है नजर

टीवी स्क्रीन में अपनी अलग पहचान बनाने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बच्चों से लेकर बूढ़ों तक काफी लोकप्रीय है। मगर सीरियल की दयाबेन दिशा वकानी आजकल सीरियल से गायब हैं। उनकी गैर मौजूदगी में यह सीरियल फीका सा लगने लगा है। इसलिए अब सीरियल के प्रोड्यूसर नई देयाबेन की तलाश कर रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-04-05, 18:30 IST

 11 वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी अपने हर एपिसोड के साथ एक नई गुदगुदाहट लेकर आता है। सीरियल के सभी पात्रों के अपने निराले अंदाज हैं। कोई बोलता अलग तरह से हैं तो कोई बातें ही अनोखी करता है। मगर, आजकल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल कुछ फीका सा हो गया है। इस सीरियल के फीके होने के पीछे वजह है इस सीरियल की जान यानी दयाबेन सीरियल से काफी से गायब हैं। दयाबेन की हंसा देने वाली एक्टिंग को सभी लोग मिस कर रहे हैं।

दरअसल, इस रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी सीरियल में काफी समय से गायब हैं। वह मैटरनिटी लीव पर थीं। इसके बाद अब उनके लौटने की कोई भी जानकारी नहीं है। इसलिए सीरियल में दयाबेन के रोल के लिए अब एक नई एक्ट्रेस की तलाश चल रही है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस सीरियल में नई दयाबेन के रोल किन-किन एक्ट्रेस पर फिट बैठते हैं। 

taarak mehta shilpa dayaben

शिल्पा शिंदे 

मशहूर टीवी सरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी का रोल कर चुकी शिल्पा शिंदे दया बेन के रोल के लिए काफी अच्छा विकल्प हैं। शिल्पा शिंदे इस वक्त किसी भी सीरियल में काम नहीं कर रही हैं। शिल्पा ने रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 11 जीता था और तब से वह रेडियो शो, रियालिटी शो में तो नजर आई हैं मगर, वह आजतक किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। शिल्पा शिंदे बहुत ही अच्छी कॉमेडी करती हैं। मगर, दयाबेन का कैरेक्टर में वह क्या फिट बैठ पाएंगी। यह कहना मुश्किल है। 

Kapil Sharma show season  funny women characters sarla

सुमोना चक्रवर्ती 

द कपिल शर्मा शो में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती के अंदर भी कॉमेडी करने के बहुत अच्छे स्किल्स हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में उनकी वाइफ का किरदार निभाया है। दया बेन के रोल में वी फिट बैठ सकती हैं। हां दयाबेन की तरह बोलने के स्टाइल को कॉपी करना बहुत मुशिकल है। 

Kapil Sharma show season  funny women characters  ()

सुगंधा मिश्रा 

सिंगर से स्टैंडअप कॉमेडियंन बनी सुगंधा मिश्रा को भी दयाबेन का किरदार मिल सकता है। वह इस रोल को काफी अच्छे से निभा भी सकती हैं क्योंकि वह बहुत ही अच्छी कॉमेडियन हैं। वैसे सुगंधा को कपिल शर्मा के ही शो में टीचर का किरदार मिल चुका है और उन्होंने यह किरदार बहुत खूबसूरती से निभाया था। 

 

तो चलिए अब देखना यह है कि दयाबेन के आइकॉनिक रोल में इन तीनों में से किसे चुना जाता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।