तापसी पन्नू अपनी दमदार एक्टिंग, स्टाइल और खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अपने एक रिएक्शन को लेकर तापसी को ट्विटर यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल तापसी पन्नू ने एक नृशंस हत्या से जुड़े मामले में कुछ इस तरह से कमेंट किया कि वह ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आया। मर्डर से जुड़ा मामला क्या है, उस पर तापसी पन्नू ने किस तरह से रिएक्ट किया और उस पर ट्विटर यूजर्स की तरफ से उन्हें क्या कुछ सुनने को मिला, इस बारे में आइए तफ्सील से जानते हैं-
नृशंस हत्या के मामले पर तापसी पन्नू ने किया था कमेंट
नागपुर की रहने वाली एक 19 वर्षीय खुशी परिहार को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने चरित्र पर शक होने के चलते बेरहमी से मार डाला। खुशी परिहार लोकल फैशन शोज में हिस्सा लेती थीं और मॉडल बनने की कोशिशों में लगी हुई थीं। सूत्रों के अनुसार आरोपी अशरफ शेख, जो उनका ब्वॉयफ्रेंड था, ने सावली फाटा के करीब उनका सिर कुचलकर उन्हें मार डाला। ऐसी घटनाएं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हैं और इनके बारे में पढ़ना किसी के लिए भी तकलीफदेह होता है।
नागपुर में महिला की हत्या पर तापसी पन्नू ने रिएक्ट करते हुए हालिया रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह पर निशाना साधा। पिछले दिनों कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का विवादित बयान काफी ज्यादा चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मारते हुए नहीं दिखा सकते तो सीन में इमोशन नहीं दिखेंगे। इस बयान के लिए संदीप रेड्डी वांगा की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी और उन्हें महिला विरोधी भी करार दिया गया था।
इसे जरूर पढे़ें: तापसी पन्नू वर्सेटाइल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इन '3 चीजों' का भी रखती हैं शौक
तापसी पन्नू ने दिया ये बयान
Or maybe let’s just say they were madly in love with each other n this ‘act’ was to validate his TRUE love for her. 🤷🏻♀️ https://t.co/BGmhA7XHyM
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर निशाना साधते हुए तापसी पन्नू ने नागपुर में हुए मर्डर पर ये बयान दिया, 'शायद वे दोनों एक-दूसरे से बेइंतेहां प्यार करते थे और ये 'एक्ट' उस व्यक्ति के सच्चे प्यार का सबूत है।' तापसी का यह बयान ट्विटर यूजर्स को नागवार गुजरा। इस पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की।
ट्विटर यूजर्स ने जाहिर किया अपना गुस्सा
Consider hiring a PR manager who can help you to understand how to behave in public domain and sarcasm on the brutally killed dead bodies was never a sensibility in any culture.
— Dr. Shweta Gulati (@DrShwetaGulati) July 15, 2019
डॉ श्वेता गुलाटी इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'एक पीआर मैनेजर रख लें, जो आपको समझा सके कि पब्लिक के बीच किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। किसी की नृशंस तरीके से की गई हत्या पर व्यंग्य करना किसी भी संस्कृति में कभी सेंसिबल नहीं माना गया।
इसे जरूर पढे़ें:तापसी पन्नू ने दिए ब्यूटी टिप्स जिनसे चंद दिनों में आपके चेहरे पर आएगा निखार
Funny isnt it, that you find humour is someone’s death.
— तर्क-वाचस्पती (@crashhgate) July 15, 2019
तर्क वाचस्पति ने इस पर लिखा, 'कितना फनी है ना कि आप किसी की मौत में ह्यूमर खोज रही हैं।'
It was not sarcasm, it was insensitivity and stupidity.
— चाचा lame मौंक (@oldschoolmonk) July 15, 2019
यह sarcasm (व्यंग्य) नहीं है, बल्कि यह संवेदनहीन होना है और यह आपकी मूर्खता दिखाता है।
I really like you and your work but finding sarcasm in this tragedy??? Really? You can do much better.
— SM (@SMantri4) July 15, 2019
मैं आपको पसंद करती हूं और आपका काम भी, लेकिन एक ट्रेजेडी में व्यंग्य खोजना सही नहीं है, आप इससे अच्छा कर सकती हैं।
परेश रावल फैन की तरफ से ट्वीट आया, '19 साल की एक लड़की की हत्या को व्यंग्य के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है, बिल्कुल भी नहीं।Statutory warning: people with no sense of sarcasm kindly ignore me n my tweet. Thank you , it was nice not knowing you 🙏🏼 https://t.co/OhIeOd6ZYf
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
मुमकिन है कि तापसी पन्नू ने कबीर सिंह पर अपना क्रोध जाहिर करने के लिए ये ट्वीट किया, लेकिन शायद उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि वह किसी की मौत में, किसी की ट्रेजेडी में इस तरह का बयान दे रही हैं, जो उनके फैन्स के साथ आम जनता को भी पसंद नहीं आएगा।
तापसी पन्नू ने बयान पर दी ये सफाई
Statutory warning: people with no sense of sarcasm kindly ignore me n my tweet. Thank you , it was nice not knowing you 🙏🏼 https://t.co/OhIeOd6ZYf
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
ट्विटर पर लोगों के गुस्से की शिकार होने पर एक बार फिर से तापसी ने व्यंग्य भरे अंदाज में ट्वीट किया और लिखा कि जो लोग उनके ट्वीट को समझते नहीं हैं, वे उन्हें और उनके ट्वीट को माफ कर दें।
इससे पहले कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म मणिकर्णिका के बारे में अच्छा ना लिखने को लेकर एक पत्रकार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोभनीय तरीके से बात की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना ने लगातार पत्रकार को खरी-खोटी सुनाई, जबकि पत्रकार ने अपना संयम बनाए रखने हुए शालीनता से उनकी बातों का जवाब दिया। हम यही उम्मीद करते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदार तरीके से पेश आएं और कोई भी बयान देने से पहले लोगों की संवेदनाओं का खयाल रखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों