रेप रोकने के लिए कर रही हैं भूख हड़ताल, 7वें दिन राजघाट पहुंची स्वाती मालीवाल

भूख हड़ताल तो पिछले दिनों बीजेपी ने भी रखी थी और कांग्रेस ने भी। इसलिए तो मालीवाल ने पहले ही कह दिया है कि मैं छोले भटूरे वाला अनशन नहीं कर रही हूं। लेकिन क्या भूख हड़ताल करने से रेप रुक जाएंगे?

swati maliwal hunger strikemain

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप को रोकने के लिए 13 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठी हैं। अपने भूख हड़ताल के 7वें दिन, वह व्हीलचेयर पर बैठकर राजघाट पहुंची। स्वाति मालीवाल की मांग है कि जब तक देश के प्रधानमंत्री उनकी बात मान नहीं लेते हैं तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगी।

रेप के लिए बनें फास्ट ट्रैक अदालत

आए दिन बढ़ते बलात्कार के मामलों को खत्म करने के लिए स्वाति मालिवाल एक नए कानून की मांग कर रही हैं। इसके अलावा वह ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक अदालत स्थापित करने और छह महीने के भीतर मामले का निपटारा करने की मांग कर रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार बच्चियों के साथ हो रहे कई सारे रेप के मामले देश के सामने आए। जिसमें कठुआ रेप मामला और उन्नाव केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

swati maliwal hunger strikeinside

भूख हड़ताल के सातवें दिन व्हीलचेयर से राजघाट पहुंची मालीवाल

भूख हड़ताल के 7वें दिन आयोग की अध्यक्ष व्हीलचेयर से राजघाट पहुंची। उनके हाथों में एक तख्ती थी जिस पर लिखा था, “यह मेरा ऊर्जा बचाओ अभ्यास है। मैं अब भी पांच किलोमीटर दौड़ सकती हूं।”

6 महीने में जांच पूरी हो

स्वाति मालीवाल 6 महीने में रेप के मामले की जांच पूरी करने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि केवल कानून बनाने से ये केवल हासिन नहीं हो जाएगा। जमीनी स्तर पर भी यह होना चाहिए। पोक्सो में भी एक साल में जांच पूरी कर आजीवन कारावास का प्रावधान है। लेकिन ये असल जीवन में हो नहीं रहा। इसलिए पुलिस बल और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट भी, दोनों चाहिए। उनके मुताबिक 6 महीने में जांच पूरी होगी तो इससे दोषियों में एक डर बैठेगा।

Read More:हरियाणा में, बच्ची का रेप होता है, मार दिया जाता है और फिर इंसाफ मिलने के बजाय शुरू होती है राजनीति

swati maliwal hunger strikeinside

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

ट्विटर पर उन्होंने अक वीडियो जारी कर सबसे साथ देने की अपील की है।

इससे पहले उन्होंने 21 सेकंड का बयान जारी करते हुए कहा था, "कठुआ रेप और हाल ही में हुए बच्चों के साथ रेप की घटनाओं ने मुझे काफी ठेस पहुंचाई हैं। मेरी मांग है कि पोक्सो एक्ट में संशोधन लाया जाए। इस संशोधन में हम चाहते हैं कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वाले दोषियों को फांसी की सज़ा हो।"

उन्होंने कहा, "मुझे टाइमलाइन के साथ सरकार से एक्शन प्लान चाहिए। तभी मैं यहां से हटूंगी"।

अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री उनकी बात मानते हैं कि नहीं... और भूख हड़ताल करने से रेप रुकते हैं कि नहीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP