एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की फहाद अहमद से शादी, जानें उनके पति के बारे में

हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की है। दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। तो चलिए जानते हैं कि स्वरा के पति कौन हैं। 

swara bhaskar wedding know details in hindi

स्‍वरा भास्कर एक ऐसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हैं जो हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। स्‍वरा ने कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की है। आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नेता फहाद अहमद से शादी की है। यह शादी उन्होंने इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी।

कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक फोटो को सोशल मीड‍िया पर भी स्वरा ने शेयर की थी पर इस तस्‍वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं द‍िख रहे थे। लेकिन अब स्‍वरा ने अपनी जनवरी में हुई इस शादी का ऐलान कर द‍िया है।

कौन हैं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति?

swara bhaskar

आपको बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं। स्‍वरा भास्‍कर ने कुछ समय पहले ही एक वीड‍ियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर क‍िया था ज‍िसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं। कपल ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी।

इसे जरूर पढ़ें : स्‍वरा भास्‍कर के ये 3 बोल्‍ड अवतार हैंं काबिल-ए-तारीफ

स्‍वरा ने वीडियो किया शेयर

स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा है कि 'कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है।(स्‍वरा भास्कर के ‘कहानीवाले’ की आखिर क्‍या है कहानी) हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या। मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है।'

आपको बता दें कि इससे पहले स्‍वरा भास्‍कर और लेखक ह‍िमांशू शर्मा के डेट‍िंग की खबरें थीं लेकिन इन दोनों के बीच साल 2019 में ब्रेकअप की बातें भी सामने आई थी। एक्‍ट्रेस आखिरी बार फिल्‍म 'जहां चार यार' में नजर आई थी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP