सुष्मिता सेन ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर Instagram पर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन भले ही फिल्‍मों से दूर हूं मगर उनकी लाइफ से जुड़ी बातों को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर एक्‍ट्रेस सुर्खियों में हैं मगर इस बार वजह कुछ और है।  

sushmita sen reveled about her relationship on instagram  ()

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सुष्मि‍ता सेन ने भले ही फिल्‍म से नाता तोड़ लिया हो मगर लाइमलाइट में वह हमेशा छाई रहती हैं। दरअसल सुष्मिता अब फिल्‍मों में तो काम नहीं करतीं मगर फैशन शो और चैरिटी के कामों से वे हमेश आगे रहती हैं। मीडिया में सुष्मिता अपनी दो अडोप्‍टेड बेटियों के साथ हमेशा चर्चा में रहती हैं। कई टॉक शो और सेलेब्रिटी फंक्‍शन में भी उनकी प्रेजेंस होती है। मगर इस बार सुष्मिता न तो अपनी बेटियों की वजह से और न ही किसी ईवेंट की वजह से चर्चा में हैं, बल्कि उनके चर्चा में होने की वजह कुछ और ही है।

sushmita sen reveled about her relationship on instagram  ()

दरअसल, सुष्मिता इस बार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कई बार सुष्मिता से उनकी रिलेशनशिप को लेकर मीडिया ने बात करने की कोशिश की है मगर सुष्मि‍ता हमेशा अपनी बेटियों के बारे में ही बात करती हैं और अपने लव अफेयर्स की बात को वह हमेशा टाल जाती हैं। मगर ऐसा नहीं है कि सुष्मिता कभी रिलेशनशिप में नहीं रहीं। सुष्मिता एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं, जिनका नाम कई बॉलीवुड पर्सनालिटीज और बिजनेसमैन से जुड़ चुका है मगर सुष्मिता आजतक अपनी रिलेशशिप से जुड़ी हर बात को बेहद ग्रेसफुली तरीके से हैंडल करती आई हैं। उन्‍होंने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कभी भी मीडिया से खुल कर बात नहीं की है। मगर इस पहली बार सुष्मिता ने लोगों को अपनी रिलेशनशिप के बारे में हिंट देते हुए ट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट डाली है।

सुष्मिता ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि, 'मैंने जिंदगी को पा लिया है। और अब मैं इस प्‍यारी सी जिंदगी को जीने में बिजी हूं। मैं पूरी तरह से तुम्‍हारी हूं और इसलिए मुझे अब किसी भी हाल्‍फ की जरूरत नहीं है।' सुष्मिता की यह पोस्‍ट बताती है कि वाकई उन्‍हें उनकी लाइफ में कोई स्‍पेशल शख्‍स मिल चुका है। जिसके साथ और प्‍यार को पा कर वह इतनी खुश हैं कि पहली बार उन्‍होंने अपनी बेटियों के विषय में न बात करके कुछ अलग ही बात की है। इस पोस्‍ट से कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि अब वो सिंगल नहीं हैं और उन्‍हें उनका लाइफ पार्टनर मिल गया है।

sushmita sen reveled about her relationship on instagram  ()

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड रितिक भसीन के ब्रेकअप की खबरें आईं थी और शायाद इसे अफवाह साबित करने के लिए ही सुष्मि‍ता ने यह कदम उठाया हो। बीते दिनों सुष्मिता रितिक भसीन के साथ 'कैम्स कोर्नर' की पार्टी में भी दिखाई दी थी और दोनों ही काफी क्लोज नजर आ रहे थे। इससे एक बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच सब कुछ सही है और दोनों के ब्रेकअप की बात अफवाह है। मगर दोनों शादी कब करेंगे इस बारे में सुष्मिता ने आज तक कुछ भी नहीं बताया है।

वैसे रितिक से पहले भी सुष्मिता प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट, डायरेक्टर मुद्दसर अजीज, संजय नारंग, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बिल्डर इम्तियाज खत्री, बंटी सचदेव, बिजनेसमैन अनिल अंबानी और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने महज 25 साल की उम्र में बेटी रिनी को गोद लिया था। उसके बाद उन्होंने एक ओर लड़की को गोद लिया। सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ सोशल मीडिया में हर वक्‍त एक्टिव रहती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP