sushant singh rajput film

दोबारा रिलीज होने को तैयार है सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘MS Dhoni The Untold Story’

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की हिट फिल्मों में से एक MS Dhoni: The Untold Story एक बार फिर से रिलीज होने को तैयार हो गई है। चलिए जानें कब होगी रिलीज। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-05, 18:51 IST

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को एक खास तोहफा मिलने वाला है। उनकी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। ऐसे में अब इस फिल्म को दर्शक दोबारा देख पाएंगे

12 मई को होगी रिलीज

new film release date

बता दें कि इस फिल्म को 12 मई को दोबारा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म लीजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। यह फिल्म साल 2016 की सुपरहिट फ़िल्म थी।

कई भाषाओं में होगी रिलीज

यह फिल्म एक बार फिर से 12 मई को भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरे तरह से तैयार है। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दोबारा से रिलीज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी एक साल बाद भी अनसुलझी क्यों है?

डिज्नी स्टार के हेड ने क्या कहा

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डिज्नी स्टार के स्टूडियो हेड, बिक्रम दुग्गल ने कहा, 'इस री-रिलीज का उद्देश्य देश भर में अपने प्रशंसकों को क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को बड़े पर्दे पर फिर से जीने का एक और मौका देना है। डायरेक्टरनीरज पांडे की इस मूवी में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भूमिका चावला, दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर जैसे सितारे लीड रोल में हैं।

इसे भी पढ़ें :सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े इन 10 रोचक सवालों के जवाब दें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।