Sun Remedies For 2023: साल 2023 जल्दी ही शुरू होने वाला है। ऐसे में नए साल के लिए जहां लोग उत्साहित हैं तो वहीं, नया साल अच्छा जाए इसके लिए ज्योतिषीय उपाय भी कर रहे हैं। इसके अलावा, आप में से बहुत से लोग भगवान की पूजा-आराधना करके अपने नए साल की शुरुआत करने की भी सोच रहे होंगे।
अब अगर हम आपसे कहें कि हम आपको एक ऐसा रास्ता बताने जा रहे हैं जिससे भगवान और ग्रह-नक्षत्रों की पूजा भी हो जाएगी और कुछ सरल ज्योतिष उपाय भी आप आसानी से कर पाएंगे और आपका नया साल भी बेहद बेहतरीन जाएगा तो। दरअसल, नए साल यानी कि 2023 की शुरुआत रविवार के दिन से हो रही है।
हिन्दू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य को इस सृष्टि का ऊर्जा स्रोत माना जाता है, भगवान के भीतर का तेज माना जाता है और ग्रह-नक्षत्रों का स्वामी भी कहा जाता है। ऐसे में अगर नए साल के पहले दिन आप सूर्य से जुड़े कुछ उपाय कर लें तो इससे सालभर आपको सूर्य कृपा के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं और ग्रह-नक्षत्रों का आशीर्वाद भी मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें:क्या होते हैं पंचगव्य जिसके बिना विफल माना जाता है पूजा-पाठ और हवन
इसे जरूर पढ़ें: नव ग्रहों के इस आरती से दूर हो सकता है हर दोष
तो ये हैं नए साल यानी कि 2023 में सूर्य देव की कृपा पाने के लिए किये जाने वाले कुछ अचूक उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।