herzindagi
How To Get Lots Of Flowers in Bougainvillea

बोगनवेलिया के फूलों से भर जाएगी बेल...बस करें ये काम, गार्डन की खूबसूरती में लग जाएंगे चार-चांद

How To Get Lots Of Flowers in Bougainvillea: क्या आपके घर में भी बोगनवेलिया का पौधा लगा है, लेकिन उस पर फूल नहीं आ रहे? माली की बताई कुछ सीक्रेट ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने बोगनवेलिया के पौधे को फूलों से भर सकते हैं। आइए जानें, बोगनवेलिया के पौधे में फूलों की पैदावार कैसे बढ़ाएंं?
Editorial
Updated:- 2025-05-12, 14:30 IST

How Do You Keep Bougainvillea Blooming: बोगनवेलिया की झाड़ में अलग-अलग रंगों के फूल खिलते हैं। इन फूलों को देखकर मन खुश हो जाता है। बोगनवेलिया के फूलों में कई रंगों की वैरायटी होती है। इस पौधे को बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। यही कारण है कि लोग इसे अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं। बहुत से लोग इसे बालकनी में लगाते हैं। इससे पूरे घर की फ्रंट लुक में चार चांद लग जाते हैं। 

गर्मियों के मौसम इस पौधे के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस मौसम में बोगनवेलिया के पौधे पर सबसे ज्यादा फूल खिलते हैं, लेकिन अगर आपके पौधे पर सीजन शुरू होने के बाद भी फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। माली की बताई कुछ ट्रिक्स की मदद से आप बोगनवेलिया के पौधे को फूलों से भर सकते हैं। आइए जानें, बोगनवेलिया के पौधे पर ढेर सारे फूल कैसे खिलाएं?

यह भी देखें- Gardening Tips: बोगनवेलिया के पौधे पर नहीं आ रहे फूल तो इन टिप्स की लें मदद

कम पानी डालें

water the bougainvillea less

सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन माली ने बताया कि बोगनवेलिया के पौधे को जितना कम पानी दिया जाता है, वह उतना ही ज्यादा फूलों की पैदावार को बढ़ाता है। असल में यह फूलों वाले अन्य पौधों से काफी अलग है। यह एक ड्राई क्लाइमेट वाला प्लांट है। इस वजह से यह कम पानी में भी अच्छी ग्रोथ करता है।  बोगनवेलिया के प्लांट को जब पानी की कमी होती है, तब वह खुद को मरने से बचाने के लिए सीड जनरेट करता है। बीज तभी पैदा होते हैं, जब फ्लावरिंग होती है। ऐसे में इसमें पानी कम ही डालें। 

बोगनवेलिया में कितना पानी डालें?

गर्मियों के मौसम में बोगनवेलिया के पौधे में आपको हफ्ते में 1 से 2 बार ही पानी डालना है। वहीं, सर्दियों में इसे हफ्ते में केवल 1 बार ही पानी दें। इससे बोगनवेलिया का पौधा अच्छे से ग्रोथ कर पाता है। 

सूरज की रोशनी में रखें

Place in sunlight

बोगनवेलिया के पौधे को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। इसे सूरज की रोशनी भरपूर मात्रा चाहिए होती है। वहीं, अगर आपने इसका नया पौधा लगाया है, तो इसे खाद देने की भी जरूरत नहीं है। जब पौधा थोड़ा पुराना हो जाए, तब आप इसमें कोई भी होममेड फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। 

होममेड फर्टिलाइजर डालें

Add Homemade Fertilizer

अगर आपका पौधा काफी पुराना हो चुका है और उसकी ग्रोथ रुक गई है, तो आपको उसमें गोबर की खाद डालनी चाहिए। इससे पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार काफी अच्छी होती है। 

यह भी देखें- गर्मियां शुरू होते ही सूखने लगा है तुलसी का पौधा? माली ने बताया फिर से हरा-भरा करने का शानदार तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।