पालतू जानवरों के Summer Diet में जरूर शामिल करें ये Hydrating Food, मिलेंगे कई फायदे

गर्मी से हर किसी हाल बेहाल है, ऐसे में घर में पल रहे जानवरों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं कुत्तों के लिए खास समर डाइट के बारे में।

pet care tips in summer

Pet Care Tips In Summer: हीट स्ट्रोक न केवल हम इंसानों की परेशानियों को बढ़ाता है, बल्कि यह जानवरों के लिए भी जानलेवा हो जाता है। कई बार आपने देखा होगा कि घर में पल रहे कुत्ते या अन्य जानवर भी गर्मियों से काफी परेशान नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में, पेट्स को भी हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी देने के अलावा, खान-पान में भी बदलाव करना आवश्यक है।

दरअसल, गर्मी के दौरान मोटे फर वाले पालतू जानवरों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा काफी बढ़ जाता है, क्योंकि यह शरीर की गर्मी को बाहर निकलने से रोक देते हैं। ऐसे में, गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए उनके भोजन में उच्च फाइबर, हाइड्रेटिंग व पौष्टिक फलों और सब्जियों को शामिल करना बेहद जरूरी होता है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इस सीजन में आप अपने पालतू जानवरों को हाइड्रेट रखने के लिए किस तरह की डाइट फॉलो कर सकते हैं।

खीरा है गर्मियों के लिए बेस्ट

summer diet for pets to keep hydrated

खीरे को बॉडी हाइड्रेट रखने के लिए अच्छे स्रोत में से एक माना जाता है। दरअसल, इसमें पानी की मात्रा काफी होती है। साथ ही, इसमें कैलोरी भी कम होती है, जो कुत्तों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। खीरे में विटामिन के और सी होने के साथ इसमें मैग्नीशियम भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छे होते हैं।

नारियल पानी भी रखेगा उन्हें कूल-कूल

नारियल पानी स्वादिष्ट होने के साथ एक हेल्दी ड्रिंक है, जो न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि डॉग के लिए भी फायदेमंद होता है। गर्मियों में आप अपने डॉग को नारियल पानी पीला सकते हैं। ये उनके शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-जानें पेट्स की देखभाल के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं

तरबूज रखेगा बॉडी को हाइड्रेट

water melon

तरबूज में 92% पानी की मात्रा होती है, जो बॉडी को हाइड्रेट रखने में काम आता है। यह विटामिन ए, बी 6 और सी का भी अच्छा स्रोत होता है। तरबूज पालतू जानवरों की डाइट में शामिल करने से उन्हें गर्मियों में आराम मिल सकता है। हालांकि, इसे देने से पहले तरबूज का छिलका निकाल दें। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि कुत्तों को सप्ताह में दो बार से ज्यादा तरबूज न दें, क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा काफी ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़ें-समर्स में ऐसे करें पालतू जानवरों की देखभाल, नहीं होंगे गर्मी से बेहाल

गाजर भी खिला सकते हैं आप

गाजर में फाइबर और विटामिन ए की मात्रा होती है। गाजर कुत्ते के दांतों के स्वास्थ्य काफी अच्छा होता है। आप चाहें तो अपने कुत्ते को गाजर कच्चा या पकाकर भी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए, पालतू किस तरह बेहतर बना सकते हैं आपकी लाइफस्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP