चीनी के इन उपायों से कुंडली में स्थित दोषों से मिल सकती है मुक्ति

रसोईघर में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली कई सारी ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल ज्योतिष उपायों के लिए भी किया जाता है। जिससे व्यक्ति की सभी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। 

sugar upay kundali dosh

हमारी रसोईघर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें जैसे कि नमक, मिर्च, मसाला, चीनी है। जो भोजन को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने में मदद करती है। वहीं इनका उपाय धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर ज्योतिष में भी किया जाता है। इसी में एक चीनी भी शामिल है।

चीनी का संबंध कुछ ग्रहों से है, अगर किसी भी जातक की कुंडली में शनि दोष है या पितृ दोष जैसी समस्याएं हैं, तो इससे संबंधित कई उपाय बताए गए हैं।

जिन उपायों को करने से आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से चीनी के कुछ ज्योतिष उपाय के बारे में जानेंगे, जिससे ग्रह संबंधित दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

कुंडली में स्थित सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए चीनी के उपाय

astro sugar

अगर आपको नौकरी में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो इसका सीधा संकेत आपकी कुंडली में स्थित सूर्य ग्रह से है। अब ऐसे में कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए एक तांबे का कलश लें और उसमें जल और चीनी डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. इसके अलावा आप तांबे के बर्तन में चीनी और पानी का घोल मिलाकर इसका सेवन करें। इससे आपकी नौकरी में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें -नव ग्रहों को मजबूत करने के लिए आजमाएं ज्योतिष के कुछ विशेष उपाय

कुंडली में स्थित शनि दोष दूर करने के लिए चीनी के उपाय

अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष ( शनिदोष उपाय )है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चीनी को पिसकर, उसमें नारियल के बारीक टुकड़े डाल दें और उसे चीटियों को खिला दें। इससे आपोक शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है।

पितृदोष से मुक्ति के लिए चीनी के उपाय

sugar remedy

अगर आप पितृदोष से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप नियमित रूप से आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाएं। इससे पितृदोष (पितृदोष उपाय) से आपको छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति से मिलते हैं ये संकेत

कुंडली में राहु दोष दूर करने के लिए चीनी के उपाय

अगर आपकी कुंडली में राहुदोष है, तो इसके लिए आप लाल कपड़े में थोड़ा चीनी रखें और उसे बांधकर सोते समय तकिए के नीच रख दें। ऐसा कुछ दिनों करने से आपको राहुदोष से छुटकारा मिल सकता है।

जीवन में सफलता के लिए चीनी के उपाय

कई बार ऐसा होता है, कि व्यक्ति कितनी भी मेहनत कर ले, लेकिन उसे उस काम में सफलता नहीं मिलती है। तो ऐसे में आप रात में सोने के समय सिरहाने पर एक तांबे के बर्तन में पानी और चीनी मिलाकर रख दें। उसके बाद सुबह उठें और उस तांबे के बर्तन में रखे पानी को पी लें। ऐसा करने से आपको जल्द सफलता मिल सकती है।

अगर आपकी कुंडली में शनि, राहु और पितृदोष है, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें, इसके साथ ही अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

image credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP