ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह किसी व्यक्ति को शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल देने की शक्ति रखता है। हालांकि किसी भी ग्रह का प्रभाव आपके ऊपर किस तरह से हो रहा है इस बात की जानकारी आपको कुंडली में ग्रहों की स्थिति से पता चल सकती है। जैसे कुंडली में अलग ग्रहों का स्थान अलग होता है उसी प्रकार सूर्य का भी एक विशेष स्थान होता है, जिससे आपको कुछ शुभ-अशुभ फल मिलते हैं।
कुंडली में सभी ग्रहों की स्थिति सूर्य का स्थान निर्धारित करती है। जहां एक तरफ सूर्य के सकारात्मक प्रभाव लोगों को जीवन में सफलता दिलाने में मदद करते हैं, वहीं यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार आपके जीवन में अचानक से समस्याएं दिखने लगती हैं और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। इसका कारण सूर्य की कमजोर स्थिति हो सकती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कि सूर्य की कमजोर स्थिति आपके जीवन में क्या संकेत दे सकती है।
सूर्य देव को विश्व को आलोकित करने वाला जीवनदाता, आत्मा और जीवंतता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब सूर्य कुंडली में कमजोर या नीच होता है, तो व्यक्ति जीवन में बड़ी चीजें हासिल नहीं कर पाता है। सूर्य को मजबूत करने के लिए लोग विशेष उपाय आजमाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Lord Sun: सूर्य का कमजोर होना लाता है घर में बीमारी, जानें इसे मजबूत करने के सरल उपाय
यदि कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो आपके जीवन में कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानें आपके जीवन में मिलने वाले संकेतों के बारे में।
यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इच्छाशक्ति में कमी हो सकती है और ऐसा हो सकता है कि आपका किसी काम में मन न लगे। इच्छाशक्ति की कमी से लोगों को अपने सभी कामों में असफलता मिलने लगती है और आप जो काम करते हैं वो भी बनते हुए बिगड़ जाते हैं।ऐसे में आप अगर पढ़ाई में हैं तो उसमें असफल हो सकते हैं या नौकरी में भी आपको अच्छे संकेत नहीं मिलते हैं।
यदि आप कोई भी काम करते हैं और आपको उस पर भरोसा नहीं होता है कि वह सही है या गलत, तो ये कमजोर सूर्य की वजह से भी हो सकता है। इससे आपके आत्मविश्वास में कमी होने के साथ आत्म-सम्मान में भी कमी आने लगती है।
अगर आप किसी काम को करने का ज्यादा प्रयास ही नहीं करते हैं तो ये आपकी कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थिति का संकेत हो सकता है। ऐसे में आप किसी नए काम की पहल ही नहीं करना चाहते हैं क्योंकि आपको उसमें सफल न होने का डर होता है। कमजोर सूर्य की स्थितिइस बात की तरफ भी संकेत करती है कि आप यदि कोई काम शुरू कर भी रहे हैं तो उसे बीच में ही छोड़ देते हैं।
कुंडली में यदि सूर्य कमजोर है तो आप किसी भी काम के लिए आत्मनिर्भर नहीं होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि आपको हर बात पर दूसरों की सलाह की जरूरत पड़े और आप उसके बाद भी निर्णय न ले पाएं।
कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थति आपके पिता से संबंध बिगाड़ सकती है। यदि आप पिता की किसी बात पर भरोसा नहीं करते हैं और उनके निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो ये कमजोर सूर्य का कारण भी हो सकता है। आपको इस स्थिति में किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए, जिससे सूर्य की स्थिति को मजबूत किया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें: कुंडली में इन ग्रहों की नाराजगी से हो सकती है शादी में देरी, आजमाएं ज्योतिषीय उपाय
यदि सूर्य की स्थिति कुंडली में कमजोर है तो आपको बिना वजह स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई ऐसी बीमारी हो जिसका पता लगा पाना मुश्किल हो रहा हो और आप उसका इलाज भी न कर पा रहे हों।
यदि आपको भी इनमें से कोई संकेत दिखाई देते हैं तो ये आपकी कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति का कारण हो सकते हैं। ऐसे में आपको किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।