5 स्टार होटल 'द लीला होटल' तो आप जानती ही होगी। यह काफी बड़ा होटल है। यहां सेलेब्स से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। यहां एक रात रहने के लिए करीब लाखों रुपये खर्च करने पडते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इस होटल की शुरुआत किसने और कब और कैसे की थी। चलिए जानते है 'द लीला होटल' की शुरुआत की कहानी।
'द लीला होटल' की शुरुआत आर्मी से इस्तीफा देने वाले सी पी कृष्णन नायर ने की थी। वहीं उन्होंने इस होटल को अपने बीवी के नाम पर रखा था। उन्होंने इस होटल को शाही अंदाज के साथ पेश किया। इसके कई बड़े शहरों में ब्रांच है। शाही घराने के लोग ही इस होटल में रह सकते हैं। यह होटल अच्छी लोकेशन और हॉस्पिटैलिटी के लिए जाना जाता है।
चित्तरथ पूवाकट्ट कृष्णन नायर के लिए लीला का सफर नही था आसान
बता दें 'द लीला' की बुनियाद कायम करने वाले चित्तरथ पूवाकट्ट कृष्णन नायर का जन्म 9 फरवरी, 1922 को केरल में हुआ था। इनके पिता का नाम अप्पू नायर था जो ब्रिटिश सरकार में बिल कलेक्टर थे और उनकी मां का नाम माधवी था जो एक किसान थीं। घर की आर्थिक स्थिति खराब काफी ज्यादा खराब हुआ करती थी। इसके बावजूद खेतों में काम करने वाली मां माधवी ने स्कूली शिक्षा दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं सीपी कृष्णन नायर ने महज 20 साल की उम्र में ही आर्मी ज्वाइन कर लिया था। (Adidas इतना सफल कैसे हुआ)
इसे ज़रूर पढ़ें-कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक
पत्नी के नाम पर रखा होटल
चित्तरथ पूवाकट्ट कृष्णन नायर ने लीला संग शादी रचाई थी। लीला केरल के एक कारोबारी की बेटी थीं। कृष्णन नायर शादी के बाद अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने आर्मी से इस्तीफा दे दिया और अपने ससुर के हैंडलूम के कारोबार में शामिल हो गए। उन्हें इसी दौरान सोचा कि क्यों ना वह एक ऐसा होटल खोले जिसमें सुख- सुविधा की सारी चीजें मौजूद होती हो।
इसे ज़रूर पढ़ें-चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी
1980 में हुआ लीलावेंचर लिमिटेड की शुरुआत
ऐसे में इसी ख्याल के साथ कृष्णन नायर ने साल 1980 में होटल लीलावेंचर लिमिटेड की शुरुआत की। इसके 3 साल बाद पहला होटल खुला। जिसका नाम रखा गया- 'द लीला'। 'द लीला' के लिए सफर इतना आसान नही था। इससे पहले भी भारत में ताज और ओबेरॉय थे। ऐसे में 'द लीला' ने अपनी अच्छी लोकेशन और हॉस्पिटैलिटी के कारण अपनी जगह बना ली।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों