पुणे शहर पूरे भारत में अपनी अनोखी संस्कृति फेमस है, क्योंकि इस शहर में घूमने-फिरने से लेकर ऐसी कई ऐतिहासिक जगहें हैं जिसे देखने के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
पुणे शहर सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं बल्कि खाने-पीने के मामले में भी महाराष्ट्र के सबसे फेमस स्थान में से एक है। लेकिन क्या आप यहां मौजूद स्ट्रीट शॉपिंग को आपने एक्स्प्लोर किया है? अगर नहीं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम आपको पुणे में मौजूद उन स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
हांगकांग लेन
पुणे अगर आप किफायती दामों पर लेटेस्ट कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, हैंडबैग, या फिर रोजमर्रा के घरेलू सामानों को खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको हांगकांग लेन को ज़रूर एक्स्प्लोर करना चाहिए। आपको बता दें कि पुणे का यह स्ट्रीट मार्केट पूरे महाराष्ट्र में फेमस है और दूर-दूर से लोग खरीदारी के पहुंचते हैं।
यह मार्केट सिर्फ कपड़े या फुटवियर के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए किताब, बैग ड्रेस आदि चीजें भी कम दाम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट आप सस्ते में सेकंड हैंड मोबाइल भी खरीद सकते हैं।
- पता-हांगकांग लेन, पुणे
फैशन स्ट्रीट
आप नाम से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह स्ट्रीट फैशनेबल कपड़ों के लिए फेमस है। जी हां, पुणे के इस स्ट्रीट मार्केट में आप एक से एक बेहतरीन और इंडियन ड्रेस और वेस्टर्न ड्रेस बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यहां के कपड़े इतने सस्ते होते हैं कि अन्य शहर से भी लोग शॉपिंग के लिए पहुंच जाते हैं। इस मार्केट में लगभग 400 से भी अधिक कपड़े के स्टॉल है। यहां शॉपिंग करने के साथ-साथ आप लजीज स्ट्रीट पकवान का भी लुत्फ उठा सकते हैं।(भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट)
- पता-लक्ष्मी रोड, तुलसी बाग, पुणे
तुलसी बाग
पुणे शहर में स्थित तुलसी बाग एक प्राचीन मार्केट के साथ-साथ एक फेमस मार्केट भी है। यह मार्केट रेडीमेड गारमेंट्स के लिए एक फेमस मार्केट है। यहां आप कपड़ा खरीदने के बाद दुकादर से फीट भी करा सकते हैं। मार्केट में आप जींस, टी-शर्ट, साड़ी, ब्लाउज, शर्ट आदि से लेकर आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं।
- पता-तवारे कॉलोनी के पास, संतनगर रोड, पुणे
जूना बाजार
अगर आप घर सजाने के लिए एंटीक पीस खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको जूना बाजार को ज़रूर एक्स्प्लोर करना चाहिए। यहां सिर्फ सजाने के सामान ही नहीं बल्कि एंटीक आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट आइटम खरीदना चाहते हैं तो फिर आप बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। खासकर पीतल की मूर्तियों और पेंटिंग यहां बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं।(ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
- पता- कस्बा पेठ रोड, पुणे
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sahapedia,imgmedia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों