herzindagi
strategies to  counter questions

हर वर्किंग महिला ने कभी ना कभी सुने होंगे ये 5 ताने

ये वो 5 ताने हैं जो हर महिला ने कभी ना कभी जरूर सुने होंगे, कभी अपनी सास से तो कभी परोड़स में रहने वाली आंटी से लेकिन आप में से कुछ महिला इसका जवाब देती होंगी और कुछ महिला सिर झुकाकर निकल जाती होंगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-22, 12:00 IST

ये वो 5 ताने हैं जो हर महिला ने कभी ना कभी जरूर सुने होंगे, कभी अपनी सास से तो कभी परोड़स में रहने वाली आंटी से लेकिन आप में से कुछ महिला इसका जवाब देती होंगी और कुछ महिला सिर झुकाकर निकल जाती होंगी। 

महिलाओं को चाहिए कि कभी भी आप्को कोई ताना दें तो उसे ऐसा रिप्लाई करें कि वो अगली बार आपको कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचे। 

तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो 5 ताने और क्या है उनका सही रिप्लाई। 

शादी देर से करने पर सुनना पड़ता है यह ताना 

strategies to  counter questions

अगर कोई लड़की देर से शादी करने का फैसला लेती हैं तो उसके पैरेंट्स से ज्यादा आसपास के लोगों को मिर्ची लगने लगती है। अक्सर शादी देर से करने पर लड़कियों को सुनना पड़ता है यह ताना:

और कितनी बूढ़ी होगी?

रिप्लाई: क्यों तुम्हें शादी करनी है क्या?

Read more: इस जवाब के कारण पहली बार सुष्मिता की वजह से इंडिया की कोई महिला बनी थीं मिस यूनिवर्स

लेट नाइट घर आने पर सुनना पड़ता है यह ताना 

strategies to  counter questions

जब कोई महिला लेट नाइट घर आती हैं तो उसके पड़ोसी उसे ऐसे देखते हैं मानो उसका किसी के साथ चक्कर चल रहा हो। लेट नाइट घर आने पर सुनना पड़ता है यह ताना: 

कहीं किसी के साथ चक्कर तो नहीं

रिप्लाई: हां, तेरे बेटे के साथ ही है

Read more: ना सुन पाने की कमजोरी को पीछे छोड़ 22 साल की निष्ठा ने अपने नाम किया मिस इंडिया खिताब

वर्किंग वुमेन को सुनना पड़ता है यह ताना 

strategies to  counter questions

आजकल एक महिला घर भी संभालती हैं और ऑफिस भी जाती है, ऐसे में उसे दो-चार ताने हर रोज मिलते हैं। वर्किंग वुमेन को अक्सर सुनना पड़ता है यह ताना: 

पर्स टांगा और सज सवर कर चल दी मैडम...

रिप्लाई: तो तेरे पेट में क्या दर्द हो रहा है?

Read more: महिला और व्हिस्की में कॉमन होती हैं ये 4 दिलचस्प बातें जिन्हें जानकर आप हो जाएंगी हैरान

लेट नाइट आने पर जब घरवाले सुनाते हैं ताना 

strategies to  counter questions

जब कोई महिला लेट नाइट घर आती हैं तो बहुत बार पड़ोसी के अलावा घरवाले भी ताना सुनाते हैं। लेट नाइट घर आने पर सुनना पड़ता है यह ताना: 

बाहर ही रह जाती

रिप्लाई: जमाना बदल गया है

बच्चा लेट से करने पर सुनना पड़ता है यह ताना 

strategies to  counter questions

जब एक महिला किसी नई जिंदगी को जन्म देने से पहले थोड़ा खुद को टाइम देने के बारे में सोचती हैं तो लोग ताना देना शुरू कर देते हैं। लेट से बच्चा पैदा करने पर सुनना पड़ता है यह ताना: 

खुशखबरी कब सुना रही हो?

रिप्लाई: बस पहले आपकी सुन लूं फिर अपनी सुना दूंगी

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।