19 मई को वर्ल्ड व्हिस्की डे (world whisky day) है और ऐसे में हम उन चार कॉमन बातों जिक्र करने जा रहे हैं जो एक महिला और व्हिस्की में कॉमन होती है। इन चार कॉमन बातों के बारे में जानकर आप हो जाएंगी हैरान।
1100 और 1300 के बीच डिस्टीलेशन का प्रसार 12वीं सदी में आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुआ। इसके बाद ब्रिटेन के पास शराब बनाने के लिए अंगूर ज्यादा नहीं थे इसलिए उसकी जगह जौ के बीयर का इस्तेमाल किया गया जिससे व्हिस्की का विकास हुआ। बाद में अमेरिकी क्रांति के दौरान व्हिस्की को मुद्रा के रूप में प्रयुक्त किया गया। इसकी बेहद मांग भी थी और जब इसके प्रति अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लागू किया गया तब 1794 में व्हिस्की विद्रोह छिड़ा।
1880 के दशक तक फाइलोक्सेरा कीट से अंगूर की फसल को बर्बाद हो जाने की वजह से फ्रांसिसी ब्रांदी उद्योग नष्ट हो चुका था और उसके बाद बाजारों में शराब के लिए व्हिस्की पहली पसंद बन गई। हालांकि कई रिपोर्ट्स ऐसा कहती है कि आयरलैंड और स्कॉटलैंड दोनों व्हिस्की पर अपना अधिकार बताते हैं लेकिन 99 ड्रम्स ऑफ व्हिस्की के अनुसार ऐसा नहीं है। खैर इन सब बातों से अलग हम आपको बताते हैं उन चार बातों के बारे में जो व्हिस्की और लेडीज़ में कॉमन होती हैं।
लड़की का नशा और व्हिस्की का नशा जल्दी से उतरता नहीं है। ऐसा हम नहीं ना जाने कितनी शायरों ने कहा है कि लड़की का नशा चड़ जाएं तो उतारना मुश्किल हो जाता है।
जैसे एक लड़की व्हिस्की कलर की ड्रेस में बेहद ही आकर्षित लगती है वैसे ही व्हिस्की भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
इस टाइटल से यह मत समझिए कि व्हिस्की बातें करती है पर हां व्हिस्की अंदर जाने के बाद जो बातें बाहर निकलती हैं वो रुकने का नाम नहीं लेती हैं जैसे कहां जाता है कि एक लड़की जब बोलना शुरू करें तो चुप होने का नाम नहीं लेती है।
व्हिस्की की खुशबू अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और लड़कियों के परफ्यूम की खुशबू भी अपनी तरफ आकर्षित करती है।
Note: यहां लड़की और व्हिस्की के बीच में जो कॉमन बातें बताई गई हैं उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरजंन करना था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।