क्या आपने देखा है बजरंगबली का गिलहरी वाला रूप? इस मंदिर में है विराजित

आपने हनुमान जी के बहुत से मंदिर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां हनुमान जी गिलहरी रूप में विराजित हैं। इस आर्टिकल में में जानें इस मंदिर के बारे में विस्तार से। 

 
hanuman mandir in aligarh

Aligarh Hanuman Mandir: भगवान हनुमान के भारत के अलग-अलग राज्यों में बहुत सारे मंदिर हैं। आपने इनमें से कुछ मंदिर में दर्शन भी किए होंगे, लेकिन क्या आपने हुनमान जी का गिलहरी वाला रूप देखा है? अलिगढ़ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर(Aligarh Hanuman Mandir) में हनुमान जी गिलहरी रूप में मौजूद हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु इन मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गिलहराज हुनमान मंदिर के बारे में बताएंगे।

कहां है गिलहराज हुनमान मंदिर

अलिगढ़ के अचल सरोवर के किनारे हनुमान जी का एक मंदिर बना है जो पूरे भारत में प्रसिद्द है। दरअसल गिलहराज जी महाराज के इस प्रतीक की खोज सबसे पहले पवित्र धनुर्धर ‘श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज’ ने की थी जो एक सिद्ध संत थे। बताया जाता है कि इसी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के भाई दाऊ जी ने अचल ताल पर पूजा की थी। इस बात ये आप अंदाजा लगाते हैं कि यह मंदिर कितने सालों पुराना है।

हनुमान जी का गिलहरी रूप

famous hanuman mandir in aligarh

कहा जाता है कि श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज की सपने में एक दफा हनुमान जी आए थे। इस सपने में उन्होंने हनुमान जी के गिलहरी रूप की पूजा की थी। इसी के बाद इस मंदिर के बनवाया गया। मान्यता है कि गिलहराज हनुमान मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी की आंख दिखाई देती है।

कष्टों से दूर रखता है मंदिर

यूं तो हनुमान जी के हर एक मंदिर में पूजा करने पर आर्शिवाद मिलता है। परंतु, गिलहराज हुनमान मंदिर थोड़ा ज्यादा खास है। कहा जाता है कि जो इस मंदिर में 41 दिन तक पूजा करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस मंदिर में रोजाना ढेर सारे भक्त बजरंगबली को चोले चढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ेंःAstro Tips For Money: शंख पर कुमकुम से लिखें सिर्फ ये एक अक्षर, होगा जबरदस्त धन लाभ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Facebook

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP