
हनुमान जी को संकटमोचन और कलयुग के प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजा जाता है। वह भगवान राम के परम भक्त हैं और अपनी अपार शक्ति, बुद्धि एवं निस्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं। उनकी पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के भय, रोग और संकट दूर होते हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार, कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें हनुमान जी को गुप्त रूप से अर्पित करने से उनका आशीर्वाद तत्काल प्राप्त होता है। गुप्त दान या गुप्त सेवा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह निस्वार्थ भावना और पूर्ण समर्पण को दर्शाता है जो हनुमान जी को अति प्रिय है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हनुमान जी को कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं जो गुप रूप से चढ़ानी चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ?
लौंग को भारतीय पूजा-पाठ में शुद्धिकारी और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला माना जाता है। हनुमान जी को गुप्त रूप से एक या दो साबुत लौंग अर्पित करने से या उसे उनके चरणों में चुपचाप रखने से यह माना जाता है कि आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होती है। लौंग अर्पित करना जीवन में शांति और सौभाग्य लाता है और आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करता है। इस उपाय को विशेष रूप से मंगलवार या शनिवार को करने की सलाह दी जाती है।

माचिस जो अग्नि का प्रतीक है, को तेज और ऊर्जा का कारक माना जाता है। हनुमान जी अग्नि देव के प्रिय हैं और माचिस का गुप्त दान उनकी तेजस्विता को बढ़ाता है। माचिस को गुप्त रूप से मंदिर में अर्पित करने का अर्थ है कि आप हनुमान जी से अपने भीतर की कमजोरियों और आलस्य को जलाकर आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने की प्रार्थना कर रहे हैं। यह उपाय जीवन के अंधेरे को दूर कर प्रकाश लाने में सहायक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: हनुमान जी के आगे 'भगवान' शब्द क्यों नहीं लगता है?
तुलसी भगवान विष्णु और उनके अवतार राम को अत्यंत प्रिय हैं। हनुमान जी जो राम भक्त हैं, उनके चरणों में तुलसी की कुछ पत्तियां गुप्त रूप से अर्पित करने से वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि तुलसी अर्पित करने से आपकी भक्ति शुद्ध होती है और प्रभु राम का आशीर्वाद स्वतः ही प्राप्त होता है। यह उपाय स्वास्थ्य, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी की उपस्थिति सभी नकारात्मकता को दूर करती है।

हनुमान जी की सबसे बड़ी शक्ति उनका राम नाम में अटूट विश्वास है। मंदिर में या घर पर हनुमान जी के सामने बैठकर 'राम' नाम का गुप्त रूप से यानी मन ही मन जाप करना सबसे शक्तिशाली उपाय है। यह जाप किसी वस्तु को अर्पित करने से कहीं अधिक मूल्यवान है। माना जाता है कि जब भक्त गुप्त रूप से राम नाम का जाप करते हैं तो हनुमान जी स्वयं उस भक्त की रक्षा करने आ जाते हैं। यह जाप हर तरह के संकट, भय और मानसिक अशांति को दूर करता है।
यह भी पढ़ें: क्या जिस रास्ते से हनुमान मंदिर जाते हैं उसी रास्ते से लौटकर नहीं आना चाहिए?
पीला रंग शुभता, ज्ञान और बृहस्पति ग्रह से जुड़ा हुआ है। गुप्त रूप से हनुमान जी को पीला वस्त्र अर्पित करने से बुद्धि, विवेक और ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह उपाय धन-संपत्ति और मान-सम्मान में वृद्धि करता है। साथ ही, पीला वस्त्र अर्पित करने से गृह क्लेश समाप्त होते हैं और जीवन में शांति आती है। इस वस्त्र को मंदिर में हनुमान जी के पास चुपचाप रख देना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।