अगर आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ, नाम और एड्रेस को अपडेट करना चाहते हैं, तो आप यह काम 14 जून तक फ्री में कर सकते हैं। इनमें से कई अपडेट्स आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा दी गई यह सुविधा आपको घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड की डीटेल को अपडेट करने में मदद करती है। अगर आप निर्धारित तारीख से पहले अपडेट करने में नाकाम होते हैं, तो आपको 50 रुपये का शुल्क अदा करने के बाद ही आधार कार्ड में संशोधन किया जा सकेगा। यहां बताया गया है कि आप ये अपडेट्स कैसे कर सकते हैं?
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ, नाम और एड्रेस फ्री में बदलवाने का मौका
अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर यह काम जल्द से जल्द कर लें क्योंकि यह सेवा 14 जून तक फ्री में उपलब्ध है। हालांकि, अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करवाते हैं, तो आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा। इसलिए, घर बैठे मिनटों में आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
आधार कार्ड करने के आसान स्टेप्स
1. UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं
सबसे पहले https://uidai.gov.in पर जाएं और अपनी सुविधा के मुताबिक हिंदी या अन्य भाषाओं में वेबसाइट को सेलेक्ट करें।
2. आधार अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें
अगर आपको अपना नाम या एड्रेस अपडेट करना है, तो आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाएं।
3. मेरा आधार पर लॉगिन करें
अगली स्क्रीन पर मेरा आधार पर लॉगिन करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के जरिये लॉगिन करें।
4. डॉक्यूमेंट अपडेट ऑप्शन चुनें
लॉगिन के बाद नया विंडो खुलेगा जहां आपको "डॉक्यूमेंट अपडेट" ऑप्शन को चुनना है। यहां लिखा दिखेगा कि 14 जून तक UIDAI साइट पर फ्री में आधार अपडेट की सुविधा दी जा रही है।
5. डेमोग्राफिक डिटेल्स वेरीफाई करे
डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरीफाई करें।
6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें
प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट (2 MB से कम साइज की और PDF, JPEG, PNG फॉर्मेट में) अपलोड करें। पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे लिस्टेड डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक अपलोड करें।
7. आखिर में सबमिट करें
सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेज दिया जाएगा। इसके जरिये आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।
8. अपडेट स्टेटस ट्रैक करें
आधार कार्ड अपडेट होने पर आपको मेल या मैसेज में सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कराते हैं, तो 50 रुपये का चार्ज लगेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया फ्री है और इसे 14 जून तक फ्री में किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: फ्री में ऐसे करें अपने Aadhaar Card को अपडेट
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में जरूरत के अपडेट आसानी से कर सकते हैं। अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो UIDAI की हेल्पलाइन या नजदीकी आधार सेवा केंद्र से सहायता ले सकते हैं।
आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज

पहचान प्रमाण
- केंद्र, राज्य सरकार द्वारा जारी सीजीएचएस, ईसीएचएस या ईसीआईएस कार्ड
- विकलांगता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- भारतीय पासपोर्ट
- सेवा फोटो पहचान पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- पेंशनभोगी का फोटो कार्ड
- राज्य स्वास्थ्य विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी मानक प्रमाण पत्र
- अधीक्षक, वार्डन या मैट्रन द्वारा जारी मानक प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: UIDAI के तरफ से बड़ी राहत! फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की ये है लास्ट डेट
पते का प्रमाण
- अधिवास प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, मनरेगा या एनआरईजीएस जॉब कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- टेलीफोन बिल
- पोस्ट ऑफिस पासबुक
नाम बदलने का प्रमाण
- विवाह प्रमाण पत्र
- तलाक का प्रमाण पत्र
- गजट अधिसूचना
- अन्य दस्तावेज जो नाम परिवर्तन को प्रमाणित करते हैं (उदाहरण के लिए, विद्यालय प्रमाणपत्र, नौकरी का प्रमाण पत्र)
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों