herzindagi
bollywood star kids plastic surgery to change their look

जान्हवी कपूर से लेकर श्रुति हासन तक, इन स्टार किड्स ने सर्जरी के जरिए बढ़ाई अपनी खूबसूरती

ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। 
Editorial
Updated:- 2022-04-16, 11:00 IST

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए पैसे खर्च करने से भी उन्हें कोई गुरेज नहीं होता। जहां तक बात फिल्म इंडस्ट्री की हो, तो यह एक शो बिजनेस है। यहां पर आप कितने अच्छे दिखते हैं, यह काफी मायने रखता है। शायद यही कारण है कि आज के समय में सेलेब्स खुद को लंबे समय तक यंग और ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए तरह-तरह की सर्जरी का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं, वह सर्जरी के जरिए अपने शरीर के बॉडी पार्ट्स के लुक को भी काफी हद तक बदल देते हैं।

अब इस क्रम में स्टार किड्स भी पीछे नहीं है। यह स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही खुद को परफेक्ट लुक देना चाहते हैं और इसलिए वह भी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं। जान्हवी कपूर से लेकर श्रुति हासन तक ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने खुशी-खुशी सर्जरी करवाई है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है-

जान्हवी कपूर

plastic surgery to change their look

बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की बेटी, जान्हवी कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी के बाद की थी। डेब्यू मूवी धड़क में जान्हवी का लुक काफी बदला हुआ नजर आया था। जान्हवी कपूर ने बड़े पर्दे पर अपने लुक को निखारने और अपने चेहरे को खूबसूरती से बढ़ाने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी ने अपनी नाक की राइनोप्लास्टी भी करवाई है। सर्जरी के बाद जान्हवी की नाक की शेप में काफी अंतर आया। जान्हवी ने लिप ऑग्मेंटेशन भी किया है, जिससे जान्हवी के लिप्स अधिक फुलर नजर आए।

आलिया भट्ट

bollywood  kids plastic surgery to change their look

प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाले स्टार किड्स में महेश भट्ट की लाडली आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑन-स्क्रीन अच्छा दिखने के लिए आलिया ने राइनोप्लास्टी करवाई है। आलिया भट्ट का लुक उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से काफी बदल गया है। उनका चेहरा अब उनकी पहली फिल्म से काफी अलग दिखता है। राइनोप्लास्टी के जरिए आलिया ने नाक को अधिक शॉर्प और पतला बनाया।

इसे जरूर पढ़ें:कपूर खानदान की बहू गीता बाली ने कम उम्र में कहा था दुनिया को अलविदा

श्रुति हासन

bollywood actress plastic surgery to change their look

श्रुति हासन बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री और अभिनेता कमल हासन की बेटी हैं। श्रुति हासन ने अपनी नाक को पतला दिखाने के लिए सर्जरी करवाई है। उन्होंने अपनी नाक को शॉर्प लुक देने के लिए राइनोप्लास्टी की। इतना ही नहीं, श्रुति ने अपने होठों को अधिक चमकदार और गुलाबी और बेहतर शेप देने के लिए लिप फिलर भी किया है। हालांकि, श्रुति ने कभी भी यह स्वीकार नहीं किया था कि उन्होंने अपने होठों की सर्जरी करवाई है।

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की 5 सिंगल मदर्स जिन्होंने दोबारा की शादी और फिर से बसाया अपना घर

करिश्मा कपूर

bollywood actress plastic surgery to change their look in hindi

करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और वह एक पॉपुलर अभिनेत्री रही हैं। रणधीर कपूर और बबीता कपूर की लाडली करिश्मा कपूरकी स्किन हमेशा से ही फेयर रही है और उनके फेस फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। लेकिन फिर भी करिश्मा ने कॉस्मेटिक सर्जरी का रास्ता चुना। इस स्टार किड ने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए नाक और होंठों की सर्जरी कराई। हालांकि, करिश्मा ने अपने चेहरे की विशेषताओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए बेहद ही मामूली एडजस्टमेंट किए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।