
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले तमाम विद्यार्थी एसएससी वन डे एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं। वे उम्मीदवार जो कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित पदों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने में एसएससी सीजीएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, एमटीएस, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी, कंबाइड हिंदी ट्रांसलेटर और सीएचएसएल सहित कई पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। वे उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन वैकेंसी से संबंधित जरूरी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 2025 के लिए आवेदन 16 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई 2025 पर किए गए थे। वहीं इन पदों पर परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2025 तक कराए जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग 9 जून, 2025 को ssc.gov.in पर SSC CGL 2025 अधिसूचना जारी करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार , जो एसएससी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं कि अधिसूचना जारी होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 है। आयोग द्वारा 13 से 30 अगस्त, 2025 तक SSC CGL 2025 टियर 1 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है । बता दें कि आयोग ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल CGL परीक्षा आयोजित करता है।
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 16 जून से शुरू होकर 7 जुलाई 2025 तक किए जाएंगे। वहीं इन पदों पर परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जा सकती है। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 23 जून और आखिरी तिथि 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें- विंग कमांडर Vyomika Singh की तरह आप भी बन सकती हैं Airforce Officer, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इसे भी पढ़ें- SSC June 2025 Exam Calendar: एसएससी की CGL, CHSL या MTS? जानें जून में कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।