फेमस कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ अपनी अलग तरह की कॉमेडी के लिए सभी लोगों के बीच फेमस है। खासतौर पर सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद हैं। कैरेक्टर द्वारा बाले जाने वाले कुछ डायलॉग इतने पॉपुलर हैं कि लोगों की जुबान पड़ चढ़ गए हैं। सही पकड़े हैं, लड्डू के भइया, जैसे अंगूरी भाभी के डायलॉग तो लोगों के फेवरेट हैं। मगर अब अंगूरी भाभी कुछ नया करने जा रही हैं। वह एक एपीसोड में चार्ली चैपलेन गेटअप में दिखेंगी। इस गेटअप में वह एकदम फिल्म मिस्टर इंदिया में चार्ली चैपलने बनी एक्ट्रेस श्रीदेवी जैसी दिख रही हैं।
सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में सुभांगी आत्रे अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद अंगूरी भाभी ने दी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइकॉनिक कॉमेडियन चार्ली चैपलिन के गेटअप में तस्वीर डाल कर अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे ने सबको सूचना दी है कि वह जल्द ही इस स्वरूप में टीवी पर नजर आएंगी। शूभांगी की इस लुक में तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इस लुक में शुभांगी एकदम श्रीदेवी जैसी दिख रही हैं।
जब यह बात शुभांगी से लोगों ने कही कि वह श्रीदेवी की तरह लग तो रही हैं मगर क्या उनकी तरह लोगों को हंसा पाने में भी सफल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘श्रीदेवी लेजेंड हैं। उन्होंने अपनी हर फिल्म में जो भी किरदार रहा उसे बखूभी निभाया है। मेरी उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं होगा। मगर मैं उनकी तरह थोड़ा भी एक्टिंग कर सकूं तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। श्रीदेवी तो कई लोगों के लिए रोल मॉडल रही हैं मेरे लिए भी हैं। मुझे यह सोच कर गर्व हो रहा है कि उनसे जुड़ी यादों को मैं ताजा कर पा रही हूं।’
सुभांगी इस बात से काफी खुश हैं कि उन्हें लेजेंडरी कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का रोल प्ले करने को मिला है। वह कहती हैं, ‘यह आसान नहीं है। मुझे इस जिम्मेदारी का वजन समझ आ रहा है। वह एक लेजेंडरी कॉमेडियन थे। उनके जैसे एक्ट करना मुश्किल है, मगर मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका मिल रहा है। इस बात से भी खुश हूं की ट्रेडिशनल लुक से अब कुछ अलग लुक मिल रहा है।’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।