हौसले बुलंद हों और मन में कामयाबी हासिल करने का जज्बा तो बड़े-बड़े लक्ष्य भी आसानी से हासिल किए जा सकते हैं। भारत का नाम रोशन करने वाली बेटी हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी करके एक नया इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ हिमा ने पांचवा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय रेसर हिमा दास ने लगातार स्वर्ण पदक जीतकर एक नए अध्याय की शुरुआत की है। पिछले 20 दिन में उन्होंने 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं। हिमा दास की इस बड़ी कामयाबी पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सहित देशभर के गणमान्य व्यक्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में अपने छोटे से गांव को पहचान दिलाने वाली हिमा दास की कहानी
चेक रिपब्लिक में पांचवी बार जीता सोना
दिलचस्प बात ये है कि हिमा दास ने अपना पांचवां पदक चेक रिपब्लिक में जीता। यहां आयोजित हुए 'नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री' में हिमा ने 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
19 वर्षीय हिमा के करियर की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। इससे पहले उनकी परफॉर्मेंस 50.79 सेकेंड की रही थी, जब उन्होंने पिछले साल हुए एशियाई खेल के दौरान रेस लगाई थी। हिमा दास की इस सक्सेस पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है और उन्हें भविष्य में भी अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए दुआ दे रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:मिसेज इंडिया इंटरनेशनल तेजस्विनी सिंह के ख्वाबों के सच हो जाने की दास्तां, आप भी पढ़िए
देश की बेटी हिमा पर गर्व है
India is very proud of @HimaDas8’s phenomenal achievements over the last few days. Everyone is absolutely delighted that she has brought home five medals in various tournaments. Congratulations to her and best wishes for her future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा,
इस पर हिमा दास ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी सर, शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद। मैं मेहनत करना जारी रखूंगी और देश के लिए और भी मेडल्स लेकर आऊंगी।' जाहिर है कि हिमा दास अपनी कामयाबी से खासी उत्साहित है और देश का नाम गौरवान्वित करने के लिए अपनी तरफ से बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए एक्साइटेड हैं।
Three weeks, five gold medals!
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2019
You’re incredible @HimaDas8 Keep sprinting, keep shining — and may this success set the pace for glory at the 2020 Olympic Games #PresidentKovind
T 3233 - Hima Das .. the pride of India .. to the Moon and beyond .. indeed but we need to add another Moon for she has done 5 now .. AMAZING !!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳👍👍👍👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/bE18xU0PSx
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 21, 2019
There is no stopping for the golden girl of India, #HimaDas as she wins the 5th gold medal of the month! Congratulations to @HimaDas8 for such a spectacular performance & wish her continued success in the coming times!#HimaDasourPride pic.twitter.com/10ELuQtMtj
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 21, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स भी हिमा दास को नई उड़न परी कहना शुरू कर दिया है।
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उठे...
— शबाना कलीम अव्वल (@kaleemShabAwwal) July 20, 2019
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं..#साहिर_लुधियानवी
🇮🇳🥇
हिमादास....15 दिन में चार गोल्ड 💖
जियो लडकी और खूब भागो ❣️ pic.twitter.com/L7j29NTJog
चेहरा किसी क्रीम पाउडर से नही बल्कि अपनी काबलियत से चमकते है । हमारे देश की दो उड़नपरी #हिमादास व #पीटी_उषा💐💐🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/LsBnW4aSve
— पवन सिंह श्रीनेत (@pawanjai01) July 17, 2019
हिमा दास ने ऐसे जीते पांच स्वर्ण पदक
- पहला गोल्ड मेडल: 2 जुलाई- पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 200 मीटर रेस 23.65 सेकेंड में पूरी कर हासिल किया।
- दूसरा गोल्ड मेडल: 7 जुलाई- पोलैंड में कुनटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकेंड में पूरा कर जीता।
- तीसरा गोल्ड मेडल: 13 जुलाई- चेक रिपब्लिक में क्लाद्नो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.43 सेकेंड में पूरी की।
- चौथा गोल्ड मेडल: 17 जुलाई- चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.25 सेकंड के साथ जीती।
कड़ी मेहनत और कभी ना हार मानने वाले जज्बे की बदौलत हिमा दास ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। HerZindagi की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। हमारी यही दुआ है कि हिमा इसी तरह देश का नाम रोशन करती रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों