छोटे फ्लैट और सामान ज्यादा होने की वजह से अधिकतर महिलाएं काफी परेशान रहती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक है और अपने छोटे फ्लैट में ज्यादा सामान होने की वजह से परेशान रहती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने छोटे फ्लैट में व्यवस्थित सामान जमा सकती हैं और इसे खूबसूरत भी बना सकती हैं।
सोफा कम बेड का इस्तेमाल करें
अगर आप फ्लैट में फर्नीचर बनवाने का या फर्नीचर खरीदकर लगाने का सोच रही है, तो ऐसा करने से पहले आप अपने बेडरूम में सोफा कम बेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके कमरे में काफी स्पेस बच सकती है। रात में सोते वक्त आप इसे बेड की तरह कन्वर्ट कर सकती हैं और दिन में आप इसे सोफा बना कर रख सकती है। सोफा कम बेड में ही आप ड्रॉवर लगवा सकती हैं। इससे आपका बाकी का सामान भी उसमें रखा जाएगा।
फोल्डेबल डायनिंग टेबल
इसके अलावा आप फोल्डेबल डायनिंग टेबल भी खरीद सकती हैं। यह भी स्पेस कम लेगी या फिर आप चाहे तो इसे दीवार में अटैच करवा सकती हैं। ऐसे में यह डेस्क का भी काम करेगी। इसके अलावा आप दीवार में अलमारी बनवा सकती है। यह भी कम जगह लगी और आसानी से आपके सारे सामान इसमें रखा जाएंगे।
बालकनी को भी कम स्पेस में बनाएं खूबसूरत
बालकनी में पौधे रखने की बजाय पौधा स्टैंड रख दें यह भी कम जगह लेगा और आपके बालकनी के लोग को गॉर्जियस बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा आप दरवाजा के पीछे ऑर्गेनाइजर भी लगा सकती हैं। आप स्टाइलिश बास्केट और बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दीवार पर मिरर टांगने के बजाय आप अलमारी पर चिपकाने वाले मिरर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:पलकों को घनी और खूबसूरत बनाने के लिए ये घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों