4 दिसंबर 2021 को वर्ष का आखिरी ग्रहण पड़ रहा है। यह सूर्य ग्रहण है और मानव जीवन पर इसका अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलेगा। यह ग्रहण वैसे तो हर राशि के जातकों के जीवन में प्रभाव डालेगा, मगर नवविवाहित, नौकरीपेशा, व्यापारी, गर्भवती महिलाओं के जीवन पर भी इस ग्रहण का विशेष असर पड़ेगा।
इस विषय पर हमने भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से बात की। वह कहते हैं, 'शनि अमावस्या के दिन पड़ रहे इस ग्रहण को बहुत अच्छा तो नहीं माना जा रहा है और खासतौर पर कुछ लोगों पर इसका असर भी गहरा पड़ेगा।'
राशि अनुसार यह सूर्य ग्रहण किस जातक पर क्या असर डालेगा, इस बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। आज हम पंडित जी से जानेंगे कि इस सूर्य ग्रहण का असर नौकरी, विवाह, प्रेग्नेंसी, व्यापारियों आदि पर कैसा पड़ेगा? साथ ही ग्रहण के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं ग्रहण दोष के उपाय क्या हैं, यह भी हमें पंडित जी बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: एस्ट्रो एक्सपर्ट : साल का अंतिम सूर्य ग्रहण किन राशियों पर डालेगा अच्छा और बुरा प्रभाव
वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो ग्रहण लगे सूर्य की किरणों को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दिन घर से बाहर कतई नहीं निकलना चाहिए। इतना ही नहीं, ग्रहण के दौरान उन्हें ये उपाय भी करने चाहिए।
व्यापारी वर्ग को भी इस सूर्य ग्रहण से बचने की जरूरत है, इसलिए ग्रहण दोष से बचने के लिए आपको अपने कार्यस्थल जैसे, दुकान, ऑफिस, कारखाने आदि पर तुलसी की पत्ती अवश्य रखनी चाहिए। इतना ही नहीं, ग्रहण के समाप्त होने के बाद गंगाजल ( गंगाजल को छूने से पहले जान लें ये जरूरी नियम) का छिड़काव करें और फिर काम को आगे बढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें: साल 2021 में पड़ने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण के बारे में जानें
नौकरी करने वाले जातकों को भी इस सूर्य ग्रहण से तनाव हो सकता है, धन की कमी भी महसूस हो सकती है। ऐसे में सूर्य ग्रहण के बाद राशि अनुसार दान जरूर करें। यदि आपको नहीं पता है कि राशि अनुसार आपको क्या दान करना है तो आप अपने पुराने जूते दान कर सकते हैं। पंडित जी बताते हैं, 'राहु-केतु का स्थान( राहु-केतु ग्रह के प्रकोप से बचने के उपाय)पैरों में होता है। इसलिए आपको जूतों का दान करना चाहिए, इससे सभी मुसीबतें कम हो जाती हैं।'
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आपको भी ग्रहण लगे हुए सूर्य की छाया से बचना चाहिए। इससे आपके संबंधों पर असर पड़ सकता है और बिना बात के लड़ाई-झगड़े भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आपका संबंध टूट भी सकता है। इसलिए नवविवाहित जोड़ों को ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।