आजकल लोग अपने घर को खूबसूरत लुक देने के लिए सोफा, डाइनिंग टेबल रखने लगे हैं। आमतौर पर, लोग अपने लिविंग रूम को डेकोरेट करने के लिए सोफा रखते हैं। क्योंकि सोफे रूम का खुद ब खुद एक डिफरेंट लुक क्रिएट करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद, सोफा गन्दा होने लगता है या फिर पुराना हो जाता है, जिसकी वजह से रूम का लुक बेकार लगने लगता है। ऐसे में कई महिलाएं सोफे को ब्यूटीफुल बनाने के लिए महंगे-महंगे सोफा कवर, कुशन कवर आदि खरीदती हैं। लेकिन हर बार नए कवर खरीदना बजट पर भारी पड़ सकता है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप अपने सोफे को बहुत कम बजट में खूबसूरत लुक दे सकती हैं। जी हां, आप अपने सोफे को डेकोरेट करने या फिर कवर बनाने के लिए घर में मौजूद पुराने कपड़ों जैसे चादर, पर्दे, साड़ी या फिर दुपट्टे आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं, पर कैसे? आइए इस लेख में जानते हैं।
बेड शीट्स से बनाएं सोफा कवर
अगर आपके पास कई ऐसी बेड शीट्स हैं, जिसका इस्तेमाल आप अब नहीं करती हैं? तो आप इनसे अपने सोफे को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप घर में खुद ही सोफा कवर बना सकती हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको सोफे के गद्दे को चादर पर रखना है और उसी हिसाब से चादर की कटिंग करनी है। (हैवी बेड शीट्स इन 4 तरीकों से कर सकती हैं साफ़)
जब आपके सारे कवर कट जाएं, तो आप इसके चारों कोने को सिलाई मशीन की सहायता सिल दें। बस हो गए आपके कवर तैयार आप इसको और ब्यूटीफुल बनाने के लिए बेल भी लगा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-मम्मी की पुरानी साड़ियों का इन डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, जानें यूनिक आइडियाज
साड़ी से बनाएं कुशन कवर
सोफे पर हमेशा कुशन रखें होते हैं क्योंकि कुशन के बिना सोफा बेकार लगता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं एक सोफे पर कई कुशन कवर रखती हैं। लेकिन यह तभी अच्छे लगते हैं जब आप कुशन पर अच्छे और कलरफुल कवर डालकर रखती हैं।
आप कुशन को बाहर से खरीदने को बजाय घर पर मौजूद साड़ी, दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप कुशन के कवर बनाने के लिए कलरफुल साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप कई अलग-अलग कलर की साड़ी, कुर्ती आदि ले सकती हैं।
पर्दों से बनाएं सोफा डोरमैट
पर्दे बहुत महंगे होते हैं लेकिन महिलाएं अपने घर को खूबसूरत लुक देने के लिए हर दूसरे महीने बदलती हैं और पुराने पर्दे ऐसे ही रखे रह जाते हैं। लेकिन आपके पास उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने का एक तरीका है कि आप पर्दों से सोफा डोरमैट बना सकती हैं। क्योंकि पर्दों का कपड़ा मोटा होता है और यह अधिक दिन तक खराब भी नहीं होगा।
इसके लिए बस आपको पर्दों को डोरमैट की शेप का कट करना है और एक के ऊपर दूसरा पर्दा रखकर इसके बीच में फोम भर दें। (डोरमैट को क्लीन करने के टिप्स) बस आपका सॉफ्ट और स्टाइलिश डोरमैट तैयार है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपने एक्सपेंसिव फर्नीचर को इन टिप्स की मदद से दीजिये लॉन्ग लाइफ
दुपट्टे से करें सोफे को डेकोरेट
इसके अलावा, अगर आपके पास बहुत सारे दुपट्टे हैं जो खराब हो गए हैं, तो आप इनसे अपने सोफे को डेकोरेट कर सकती हैं। आप दुपट्टे को छोटा-छोटा काटकर कवर के ऊपर बिछा सकती हैं। आप दुपट्टे की पतली बेल काटकर सोफा कवर पर या फिर कुशन कवर पर बेल की तरह लगा भी सकती हैं।
आप कपड़े से फ्लावर भी बनाकर अपने सोफे पर लगा सकती हैं। साथ ही, अगर आपका सोफा कहीं से फट गया है या फिर खराब हो गया है तो आप वहां पर भी कपड़े के फूल लगा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों