रहती हैं काफी बिजी, तो ऐसे करें अपनी Wedding Planning

अगर आप काफी व्यस्त रहती हैं तो इन टिप्स के जरिए अपनी wedding को परफेक्ट बना सकती हैं।

main wedding planning tips

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए एक बेहद खास दिन होता है। इस दिन लड़की न सिर्फ अपनी नई जिन्दगी में कदम रखती है, बल्कि इस खास दिन हर किसी की निगाहें उस पर टिकी होती है। एक दिन के लिए, हर लड़की अपने जीवन में खुद को सबकी नजरों में सबसे स्पेशल महसूस करती है। इस खास दिन उसके मन में बहुत कुछ चल रहा होता है, एक ओर जहां जीवनसाथी का साथ पाने का अहसास और नए जीवन में प्रवेश करने की खुशी तो वहीं दूसरी ओर अपनों को छोड़कर जाने का दुख। इन सबके बीच उसके मन में एक डर भी समाया होता है, और वह कि इस खास दिन में कुछ गड़बड़ न हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें: इंडियन वेडिंग के 7 नए थीम, महिलाओं को आ रहे पसंद

आज के समय में जब अधिकतर लड़कियां वर्किंग हैं, तो उनके पास इतना समय ही नहीं होता कि वह अपनी शादी की तैयारियों को वक्त दे सकें। इसके लिए या तो उन्हें अपने काम से कुछ समय के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है और अगर ऐसा संभव नहीं होता तो उन्हें अपनी जॉब ही छोड़नी पड़ती है। अगर आप भी इसी कशमकश से जूझ रही हैं कि अपने बिजी शेड्यूल से शादी की तैयारियों के लिए समय कैसे निकालें तो यकीनन यह टिप्स आपके काम आएंगे-

सेट करें बजट

inside  how to plan your own wedding

चूंकि आप वर्किंग हैं और आपके पास यकीनन अपनी शादी की तैयारियों के लिए बहुत अधिक समय नहीं होगा, इसलिए शुरूआत हमेशा अपने बजट से करें। अगर आपने बजट और शादी की तारीख तय कर ली तो उसके बाद सारे काम आसान होते जाएंगे। तैयारियों की शुरूआत अपने wedding venue से करें। दरअसल, सभी अच्छे होटल्स व वेन्यू सात-आठ महीने पहले ही बुक हो जाते हैं। इसलिए डेट फाइनल होते ही वेन्यू तय कर लें। वरना कुछ समय बाद आपको जगह के लिए धक्के खाने पड़ेगे, जिसमें आपका समय व पैसा दोनों बर्बाद होगा। हो सकता है कि आपको अपना मनचाहा वेन्यू भी न मिले।

हेल्थ का ख्याल

inside  how to plan your own wedding

हर लड़की शादी के दिन एक अप्सरा दिखना चाहती हैं। जिन लड़कियों का वेट थोड़ा अधिक होता है, वह भी इस बात को लेकर परेशान हो जाती है। वहीं शादी की तैयारियों व काम के तनाव के चलते लड़की को इतना समय नहीं मिलता कि वह खुद को वक्त दे। अगर आप सोच रही है कि शादी के कुछ दिन पहले वर्कआउट या डाइट फॉलो करके आप वेडिंग के लिए परफेक्ट फिगर पा लेंगी तो आप गलत हैं। आप अभी से आधा घंटा एक्सरसाइज को दें। साथ ही अपने खाने का भी ख्याल रखें। इससे आप शादी के दिन स्लिम व ग्लोइंग तो लगेंगी ही, साथ ही इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी होगी।

ऐसे करें मैनेज

inside  how to plan your own wedding

आप चाहें कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन शादी के कुछ समय पहले व बाद में आपको छुट्टियां लेनी ही पडेंगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप अभी से अपने ऑफिस में इस बारे में इन्फार्म कर दे। साथ ही सप्ताह में मिलने वाली छुट्टियां अभी न लें। इन छुट्टियों को आप शॉपिंग या शादी की अन्य तैयारियों के समय इस्तेमाल करें। साथ ही आपका जितना भी पेंडिंग वर्क हो, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि शादी के दिन जब नजदीक आएं तो आप अपनी शादी को ऑफिस की टेंशन के बिना खुलकर एन्जॉय कर सकें।

इसे जरूर पढ़ें: शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश

ऑनलाइन का सहारा

inside  how to plan your own wedding

अगर आप सच में समय की बचत करते हुए शादी की बेहतरीन तैयारियां करना चाहती हैं तो इसमें इंटरनेट आपकी मदद कर सकता है। आपको यहां पर ब्राइडल मेकअप से लेकर फोटोग्राफर, वेडिंग कार्ड डिजाइन आईडिया आदि सब कुछ मिल जाएगा। साथ ही आप यह भी देख सकती हैं कि आपके नजदीक कहां पर क्या चीज बेहतर मिलती हैं। इस तरह आपको दुकान-दुकान जाकर अपना समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो कुछ सर्विसेज या शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP