कड़ाही में बचे ऑयल का किचन के अलावा इन कामों में करें इस्तेमाल

अक्सर खाना बनाने के दौरान कड़ाही में ऑयल बच जाता हैं, जिसे कई बार लोग दोबारा से इस्तेमाल करने से बचते हैं। ऐसे में आप कुकिंग ऑयल का यूज घर को क्लीन करने भी कर सकती हैं।

 
how to reuse used oil

खाना बनाने से लेकर चिप्स, पापड़, पूड़ी तलने के लिए हम सभी तेल का इस्तेमाल करते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो बिना कुकिंग ऑयल के किचन में खाना बनाना मुश्किल है। रोजमर्रा की जिंदगी हो या कोई खास पर्व सभी के लिए तेल का उपयोग किया जाता है। अधिकतर रसोईघरों में सोयाबीन, सरसों, ऑलिव और तिल का तेल का यूज किया जाता है। अक्सर खाना बनाने के अंत में कुछ न कुछ तेल कड़ाही में बच जाता है जिसे हम सभी दोबारा से खाना बनाने के लिए यूज कर लेते हैं। लेकिन अगर एक्सपर्ट की मानें तो यूज्ड तेल का दोबारा से खाने के लिए इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए आज हम आपको यूज्ड तेल को खाने के अलावा किन चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

लेदर फर्नीचर क्लींनिग में करें इस्तेमाल

how to use cooking oil for lether cleaning

बचे हुए तेल का इस्तेमाल आप फर्नीचर की पॉलिश और क्लीनिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यूज्ड ऑयल की मदद से घर पर नेचुरल कंडीशनर बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तेल को छानकर दूसरे कंटेनर में रखें। इसकी मदद से आप लेदर से बने सामानों की देखभाल के लिए यूज कर सकती हैं। छाने हुए तेल को कपड़े पर लगाएं। अब इस कपड़े को चमड़े की सतह पर रगड़ते हुए साफ करें। ऑयल लेदर को मॉइस्चराइज और दरारों को भरने का काम करता है।

बर्तनों को जंग लगने से करें बचाव

how to use cooking oil for utensils

अक्सर लोहे के औजार, बर्तन इत्यादि पर जंग लग जाता है। अक्सर जब कभी भी हम लोग लोहे की कढ़ाई को धुलकर रखते हैं तो उस पर कुछ समय के बाद जंग लग जाता है। अगर आप लोहे के सामानों को लंबे समय तक सेफ रखना चाहती हैं तो उस पर ऑयल लगाएं। आपको बता दें कि तेल को जंग अवरोधक का काम करता है।

कीटनाशक स्प्रे के रूप में करें यूज

तेल को फेंकने के बजाय आप इसकी मदद से कीटनाशक स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए तेल को छानकर अलग कर लें। अब तेल में नींबू का रस और पानी की कुछ बूदें मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़के।

कार की क्लीनिंग के लिए करें इस्तेमाल

बचे हुए कुकिंग ऑयल की मदद से आप कार पर लगे हुए दाग को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए तेल को छानकर एक बर्तन में अलग कर लें। अब पेपर टॉवल पर तेल को लें दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसकी मदद से आप मिट्टी और गंदगी के दाग को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-फोन स्क्रीन को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान हैक्स

कुकिंग ऑयल से साफ करें फोन स्क्रीन

how to clean phone screen

फोन को सेफ रखने के लिए हम सभी स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं। स्क्रीन गार्ड निकालने के बाद फोन पक लगे ग्लू के स्टेन को हटाने के लिए कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए लिंट फ्री कपड़े को तेल में डुबोकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP