Reuse Idea: कड़ाही में बच गया है तेल तो फेंके नहीं, यूं करें घर के कामकाज में इस्तेमाल

अक्सर रसोई में पूड़ी और सब्जी तलने के बाद कड़ाही में तेल बच जाता है। आप इस बचे हुए तेल को दोबारा कुकिंग में इस्तेमाल करने के बजाए घर के इन कामों के लिए यूज कर सकते हैं।

 
old cooking oil in garden

कुकिंग से लेकर फ्राइंग तक रसोई में तेल का उपयोग कई चीजों के लिए किया जाता है। वैसे देखा जाए तो कुकिंग ऑयल के बिना किचन अधूरा है। रोजमर्रा का भोजन हो या त्योहारों के लिए पकवान कुकिंग ऑयल के बिना अधूरा है। रसोई में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, ऑलिव और तिल समेत कई चीजों के तेल का उपयोग किया जाता है। यह तो सभी घरों की बात है, जहां कुकिंग के बाद कड़ाही में तेल बच जाता है। बचे हुए इस तेल को लोग दोबारा खाना पकाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन डॉक्टर और एक्सपर्ट की मानें तो यूज किए हुए कुकिंग ऑयल को दोबारा कुकिंग के लिए इस्तेमाल करना हेल्थ के लिए ठीक नहीं। इसलिए आज हम आपको इसके कुछ जबरदस्त रियूज बताएंगे, जिससे आपका कुकिंग ऑयल दोबारा यूज भी हो जाएगा और वेस्ट भी नहीं होगा।

जंग से प्रोटेक्ट करने के लिए

how to clean rust from iron in hindi

यदि आपके पास भी इस्तेमाल किया हुआ तेल है तो उसे आप लोहे के बर्तन, कड़ाही, दरवाजे, कील और लोहे की दूसरी चीजों को साफ कर उसमें तेल लगा सकते हैं। हवा पानी पड़ने से लोहे की चीजों में बहुत जल्दी जंग लग जाती है। बता दें कि लोहे की चीजों में जंग न लगे इसके लिए लोग खास तरह के पेंट और तेल का उपयोग करते हैं। आप लोहे की चीजों में यूज हुए तेल का उपयोग करें।

गार्डनिंग में करें बचे हुए तेल का इस्तेमाल

reuse used cooking oil

किचन में सब्जी और पकवान तलने के बाद जो तेल बच जाए तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पेड़-पौधे में लगे कीड़े और मकोड़े दूर हो सकते हैं। पेड़-पौधों से कीड़े-मकोड़े दूर करने के लिए कटोरी में तेल भरकर पेड़ पौधों के आसपास रख दें। पेड़ पौधों के आस पास जाने वाले कीड़े-मकोड़े तेल में गिरकर मर जाएंगे और आपके गार्डन के पेड़ पौधे सुरक्षित रहेगें।

इसे भी पढ़ें: Reuse Hacks: पुराने टेबल कैलेंडर को इस तरह से करें रियूज

तड़का लगाने के लिए

बचे हुए तेल को फेंकने के बजाए उसे तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दही, रायता और दाल समेत कई चीजों में तड़का लगाने के लिए ज्यादा तेल की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप यूज किए हुए तेल का उपयोग तड़का लगाने के लिए कर सकते हैं।

फर्नीचर को प्रोटेक्ट करने के लिए

reuse leftover cooking oil

फर्नीचर को लंबे समय के लिए प्रोटेक्ट करने और उसे पानी से खराब होने के लिए बचे हुए तेल का उपयोग करें। तेल को ब्रश की मदद से फर्निचर में लगाएं और छोड़ दें। इसे फर्निचर लंबे समय तक खराब नहीं होते।

इसे भी पढ़ें: बेकार समझकर ना फेंकें संतरे के छिलके, पौधों के कीड़े हटाने वाले स्प्रे से लेकर रूम फ्रेशनर तक बनाएं ये चीजें


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP