बेकार समझकर ना फेंकें संतरे के छिलके, पौधों के कीड़े हटाने वाले स्प्रे से लेकर रूम फ्रेशनर तक बनाएं ये चीजें

क्या आपको पता है कि संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है? ये छिलके असल मायने में बहुत काम के साबित हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इनसे जुड़े हैक्स। 

How to use orange peels at home

क्या संतरा खाने के बाद कभी आपने सोचा है कि आखिर उसके छिलके को फेंकने की जगह कुछ और किया जा सकता है? ऐसा कई बार होता है कि हमारे आस-पास की चीजें जिन्हें हम बेकार समझते हैं उनका कोई ना कोई इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको इस्तेमाल करना हो, तो हम कई तरह की चीजें कर सकते हैं। संतरे के छिलके विटामिन-सी से भरे होते हैं और इनमें बहुत ही अच्छा अरोमा भी होता है। यही कारण है कि इनका इस्तेमाल हम घर की कई चीजों के लिए कर सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे क्रिएटिव और यूजफुल आइडियाज हैं जिनके जरिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बनाएं DIY रूम स्प्रे और बग रिपेलेंट

इन दोनों को ही करने का एक ही तरीका है। एक लिक्विड बनाएं जो आपके रूम में आने वाली गंदी स्मेल को दूर भी करेगा और गार्डन में आने वाले कीड़ों को भी भगाएगा। दरअसल, संतरे की स्मेल बहुत ही तेज होती है जो हमें तो अच्छी लगती है, लेकिन यही स्मेल कीड़ों को भगा सकती है।

orange peels and its uses at home

क्या करें?

आपको संतरे के छिलकों को 1.5 या 2 ग्लास पानी में संतरे के छिलके डाल दें और इसे उबालें। आपको इसे तब तक उबालना है जब तक पानी आधा ना हो जाए। अब इसमें दो-तीन बूंदें एसेंशियल ऑयल की डाल दें। इसके बाद इसे ठंडा करें और फिर थोड़ा सा पानी और मिलाकर इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर दें। इस लिक्विड को ठंडा करके फिर आप इसे घर के कई कोनों में स्प्रे कर सकती हैं या फिर पौधों में स्प्रे कर सकती हैं।यह स्प्रे आप ज्यादा क्वांटिटी में बनाकर फ्रिज में रखकर उसे बार-बार यूज कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- नींबू के छिलके को फेंके नहीं, करें ये काम

घर की सफाई करने के लिए इस्तेमाल करें संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों में डी-लिमोनीन नामक एक नेचुरल कम्पाउंड होता है। यह ऑयल और ग्रीस को ढीला कर देता है। आप इससे एक बहुत ही अच्छा क्लीनर बना सकती हैं।

क्या करें?

एक कांच के बर्तन में सफेद सिरके में डुबोकर संतरे के छिलकों को लगभग दो हफ्तों के लिए डाल दें। इसके बाद जो लिक्विड बनेगा उसे छानकर किसी अलग जार में भर लें। इस लिक्विड को ऐसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है और किसी अन्य चीज के साथ पानी में डाइल्यूट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

जहां भी ज्यादा तेल या फिर ग्रीस दिखे वहां ये लिक्विड डालें और उसे साफ करने की कोशिश करें।

orange peels and its uses

घर पर बनाएं ऑरेंज एसेंशियल ऑयल

आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन हम घर पर अपने आप ही एसेंशियल ऑयल बना सकते हैं। दरअसल, सिट्रस पील्स जितनी दिखती हैं उससे ज्यादा काम की साबित हो सकती हैं।

क्या करें?

सबसे पहले संतरे के छिलकों को अलग कर के थोड़े दिन सुखा लें। इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में काटें। ध्यान रखें कि यहां संतरे के छिलके सूखे हुए होने चाहिए।

इसके बाद आप इन्हें एक ग्लास जार में वोदका डालकर इसे रख दें। इसके बाद आप इसे कम से कम तीन दिन तक ऐसे ही छोड़ दें। तीन दिन बाद आप इसे निकालकर छान लें और फिर इसे खुला रख दें ताकि अल्कोहल उड़ जाए। इस प्रोसेस में एक दो दिन और लग सकते हैं। इसके बाद आपके पास सिर्फ तेल ही बचेगा।

home uses for orange peels

इसे जरूर पढ़ें- प्याज के छिलके की चाय है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी, जानें कैसे

चाय में मिलाकर बनाएं ऑरेंज पील टी

आजकल चाय के साथ एक्सपेरिमेंट करने का ट्रेंड चल निकला है। ऐसे में आप संतरे के छिलकों की मदद से ऑरेंज फ्लेवर चाय बना सकती हैं।

क्या करें?

सबसे पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से सुखा लें। इन्हें धूप में ड्राई ना किया हो, तो भी इतना सुखा लें कि इनका पाउडर बन सके। थोड़ा सा सूखने के बाद आप इन्हें ड्राई रोस्ट भी कर सकती हैं।

इसके बाद इस पाउडर को अपनी चाय के साथ मिलाकर रख दें। आप ऐसा भी कर सकती हैं कि चाय पत्ती, सौंफ, इलायची, सूखी अदरक और संतरे के पाउडर को एक साथ मिलाकर रख दें और इसे पानी में उबाल कर ग्रीन टी की तरह पिएं। ध्यान रखें कि इस तरह की चाय में दूध का इस्तेमाल ना किया जाए।

संतरे के छिलकों से वैसे, तो बहुत सारे काम किए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं, तो संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बनाएं और इसे मेनिक्योर, पेडिक्योर और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल करें। इस पाउडर को दूध के साथ मिलाकर अच्छी तरह से स्क्रब भी बनाया जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP