जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है तो उसके लिए पालना खरीदा जाता है। लम्बे समय तक बच्चा उसका इस्तेमाल भी करता है। लेकिन एक समय के बाद जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो वह पालना पुराना हो जाता है। इतना ही नहीं, बच्चे के बड़े होने के बाद वह उसे पालने को इस्तेमाल नहीं करता। इस स्थिति में महिलाएं या तो उसे किसी अन्य व्यक्ति को दे देती हैं या फिर उसे पैक करके घर के स्टोर रूम में रख दिया जाता है। इस तरह वह पालना यूं ही लंबे समय तक स्टोर रूम की धूल चाटता रहता है। अगर आपने भी अपने बच्चे के पालने को स्टोर रूम में रखा हुआ है तो अब उसे बाहर निकालने का वक्त आ गया है। जी हां, भले ही पुराने पालने को आप बच्चे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकतीं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वह किसी काम का नहीं है। अगर आप चाहें तो बच्चे के पालने को अन्य भी कई तरीकों से काम में ला सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि बच्चे के पालने को किस-किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है-
बनाएं डेस्क
भले ही अब बच्चा बड़ा हो गया है और बच्चा उसमें झूल नहीं सकता, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वह बच्चे के लिए अब किसी काम का नहीं है। आप बच्चे के पालने को डेस्क बना सकती हैं। उस डेस्क पर आप ब्लैक पेंट करें। इस तरह वह उसके लिए एक ब्लैकबोर्ड और डेस्क की तरह काम करेगा। जिसमें बच्चा अपनी क्रिएटिविटी आसानी से उकेर सकता है।
इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
बनाएं वॉल रैक
पुराने पालने की मदद से वॉल रैक बनाना भी एक अच्छा आईडिया है। इस तरह आप वॉल रैक की मदद से बच्चे की स्टेशनरी से लेकर बुक्स यहां तक कि उसके कपड़े को आसानी से हैंग कर सकती हैं। यह घर में सामान को आर्गेनाइज करने का बेहतरीन तरीका है।(इसे भी पढ़ें: पुराने अखबार का इस तरह करें इस्तेमाल)
बच्चे का सोफा
बच्चे के बड़े होने के बाद भी उसके पालने को उसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप बच्चे के पालने को एक छोटा सोफा बनाएं और फिर उसे बच्चे के कमरे में रखें। यह देखने में बेहद अच्छा लगता है और इस तरह बच्चा लंबे समय तक अपने पालने को इस्तेमाल कर सकता है।(इसे भी पढ़ें: पुराने परदों का करें खूबसूरती से इस्तेमाल)
बनाएं गेमिंग जोन
यह भी पुराने पालने के अनोखे इस्तेमाल का एक बेहतरीन तरीका है। आप पालने में बच्चे के टॉयज रखकर उन्हें गेम्स खेलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं या फिर पालने को बच्चे के टॉय स्टोरेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह बच्चे के लिए एक डाइनिंग एरिया के रूप में भी काम आ सकता है।
इसे भी पढ़ें:इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बुक रैक
अगर आप कम उम्र से ही बच्चे की दोस्ती किताबों से करवाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके कमरे में कुछ किताबों का कलेक्शन रखें। इसके लिए आप पुराने पालने की मदद ले सकती हैं। बस आप इसकी मदद से एक बुक रैक बनाएं और उसमें बच्चे की फेवरिट किताबें रखें। आप इस बुक रैक को बच्चे के बेड के पास रखें।(इसे भी पढ़ें: पुरानी प्लास्टिक बोतल से सजाएं अपना आशियाना)
इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी बच्चे के पालने को एक अनोखे तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बेकरार होंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,netdna-ssl.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों