गर्मी आते ही बिजली बिल भी बढ़ने लगता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह एसी को माना जाता है क्योंकि गर्मी में लगातार लोग एसी का प्रयोग करते हैं। अगर आपके घर में एसी की वजह से बिजली बिल अधिक आता है, तो आज हम बताएंगे कुछ स्मार्ट टिप्स जिससे एसी अधिक चलाने पर भी बिजली का बिल अधिक नहीं आएगा।
कई लोग रात में एसी चलाकर सो जाते हैं और रात में कमरा भी ठंडा हो जाता है, लेकिन नींद में होने के कारण लोग उठकर एसी बंद नहीं करते हैं। रातभर एसी चलने के कारण आपका बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप एसी में टाइमर का यूज करेंगी, तो आपका कमरा भी ठंडा रहेगा और थोड़ी देर बाद आपका एसी चलना बंद भी हो जाएगा। यह तरीका अपनाने से आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- कूलर को साफ करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब
एसी चलाने से पहले सर्विसिंग जरूर करवा लें। सर्विसिंग करवाने से एसी बिजली कम यूज करता है। इसके साथ ही फिल्टर को अच्छे से साफ करवाएं या अगर वह खराब है तो उसे तुरंत बदलवा दें। अगर घर में 7 या 8 साल पुराना एसी है तो इसे बदलना बेहतर होगा।(सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे) अगर आप एसी नई खरीदने की सोच रही हैं तो उसमें स्टार रेटिंग देखने के साथ-साथ इनवर्टर बेस्ड एसी ही लगवाएं। इससे बिजली का बिल बचेगा और अधिक एसी चलाने पर भी बिजली की खपत ज्यादा नहीं होगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम
अगर आप एसी चलाती हैं और कमरे को खुला छोड़ देती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे एसी को कूलिंग करने में अधिक समय लगता है। आपको कमरे की खिड़कियों और अन्य दरवाजों को भी अच्छी तरह से बंद करना चाहिए और साथ ही पर्दे भी लगा देने चाहिए ताकि धूप की रौशनी अंदर ना आ सके। (बिजली का बिल बचाने के टिप्स)
वहीं कमरे में मौजूद फ्रिज, टीवी, और कंप्यूटर जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बहुत अधिक गर्मी उत्पन्न करते हैं इसलिए इन्हें कमरे में नहीं रखना चाहिए पर यदि आपके पास जगह कम है तो एसी ऑन करने से पहले इन सभी उपकरण को ऑफ कर दें और कमरे को ठंडा होने दें।
इन तरीकों से आप एसी को अगर अधिक भी चलाती हैं तो बिजली का बिल कम आने की संभावना होती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।