आप भले ही अपने पार्टनर से बेहद प्यार करती हों, लेकिन शादी का डिसिजन वास्तव में एक बड़ा फैसला है। आप आज किसी से मिली, कल आपको प्यार हुआ और चंद दिनों में ही आपने शादी का फैसला कर लिया। यह सब कुछ परदे में देखने में भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तविक जीवन इससे काफी अलग होता है। रिश्ते बेहद कोमल और नाजुक पौधे के समान होते हैं, जिन्हें बढ़ने में समय लगता है और अगर इनकी सही तरह से देखरेख ना की जाए या फिर इनके फलों को समय से पहले ही तोड़ लिया जाए तो आपको फल खट्टे व कच्चे ही मिलते हैं। ऐसा ही रिश्तों में भी होता है। आप भले ही किसी को पसंद करें, लेकिन उसे जानने-समझने व अपना जीवनसाथी बनाने में आपको थोड़ा समय लगता है और अगर आप जल्दबाजी में फैसला कर लेती हैं तो हो सकता है कि आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको यह बताते हैं कि अब आपका रिश्ता शादी के लिए पूरी तरह तैयार है और इसलिए अगर आपको अपने रिश्ते में यह संकेत नजर आएं तो आप अपने रिश्ते को वैवाहिक बंधन में बांध सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:अपनी शादी के लिए फोटोग्राफर बुक करते समय रखें इन बातों का ध्यान
खुद को लेकर सुनिश्चित
भले ही दो पार्टनर एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हों, लेकिन जब बात शादी की आती है तो मन में कई तरह के संशय होते हैं। लेकिन जब तक आपके मन के यह सभी संशय दूर ना हो जाएं, तब तक आप कदम ना बढ़ाएं। इसके लिए आप दोनों साथ मिलकर बैठकर बात कर सकते हैं और अपने फ्यूचर प्लॉन के बारे में डिस्कस कर सकते हैं। आपको यह पता हो कि आप शादी क्यों कर रही हैं। जब आपको ऐसा लगने लगे कि आपका माइंड शादी को लेकर बिल्कुल क्लीयर है, तब आप मैरिज के बारे में सोच सकती हैं।
रिश्ते में गहराई
रिश्ते ही शुरुआत में यकीनन आप और आपका साथी फ़्लर्ट करते होंगे, कई बार बाहर जाते होंगे। लेकिन अगर बात शादी की है, तो यह बेहद जरूरी है कि आपका रिश्ता गहरा हो। विवाह हर समय मस्ती करने से ज्यादा, हर रात बाहर जाना और लापरवाह होने से कहीं अधिक है। आपको यह देखना चाहिए कि आपके रिश्ते में कितनी गहराई है। आप tough issue पर एक-दूसरे का साथ देते हैं या नहीं, इन सभी मुद्दों पर विचार करें।प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है ये 7 जगह, यादगार होंगी आपकी सभी तस्वीरें
एक-दूसरे को जानना व विश्वास करना
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लोग कितने समय से साथ हैं, लेकिन शादी करने के लिए आप दोनों का एक-दूसरे को जानना व विश्वास करना बेहद जरूरी है। आप सिर्फ इसलिए शादी नहीं करती क्योंकि आप चार साल से डेट कर रही हैं। जब आपको ऐसा लगता है कि आप अपने साथी को अच्छी जानने लगी है। आप उनके पास्ट से लेकर उनके सपनों के बारे में जानती है। साथ ही आप कुछ चीजों के बारे में उनकी प्रतिक्रियाओं की कल्पना कर सकती हैं। इसके अलावा, आप उन पर भरोसा करती हैं। शादी के लिए भरोसा बहुत ज़रूरी है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने साथी पर पूरा भरोसा कर सकती हैं।एनआरआई से शादी पड़ ना जाए भारी, इसलिए इन बातों पर जरूर करें चेक
इसे भी पढ़ें:अगर शादी को बनाना है खुशहाल, तो विवाह से पहले जरूर करें कपल काउंसिलिंग
लॉन्ग टर्म प्लॉन
नए रिश्ते में कपल्स अपने मन में कई तरह की उड़ानें भरते हैं। लेकिन शादी दो दिन की योजना नहीं है, यह जीवनभर का साथ है। एक बार जब आप दोनों एक-दूसरे के लिए गंभीर हो जाते हैं और एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, तो आपको एक साथ योजना बनाने की आवश्यकता होती है। शादी के लिए कदम बढ़ाने से पहले आप दोनों का एक-दूसरे की सोच के प्रति वाकिफ होना और उसके प्रति सहज होना सही है। मसलन, अगर आपको ट्रैवलिंग करना पसंद है और आप शादी के बाद अकेले घूमना चाहती हैं तो इससे आपके पार्टनर को कोई परेशानी नहीं है। इस तरह, आप दोनों अपने लॉन्ग टर्म प्लॉन शेयर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों