जब आप किसी रिलेशन में होती हैं तो हर चीज बेहद अच्छी लगती है। आप अंदर ही अंदर खुद को काफी खुश महसूस करती हैं और गाहे-बगाहे आपके चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। लेकिन अगर आपके साथ ऐसा न हो तो। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं। कई बार दोनों पार्टनर्स के विचार आपस में नहीं मिलते और उनके बीच झगड़े भी होते हैं। यह सब कुछ सामान्य है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि जिसके साथ आप बाहर जा रही हो, उसे जानती ही नहीं हो। कई दिन यहां तक कि महीने गुजर जाने के बाद भी आपके बीच सब कुछ सामान्य न हो तो। इसका अर्थ है कि आप जिसके साथ है, शायद वह इंसान आपके लिए बना ही नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें:शादी की इन कड़वी सच्चाइयों के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको
कई बार महिलाएं आकर्षण को प्यार समझ लेती हैं और जब वह उस इंसान के साथ रिश्ते में आती हैं तो उन्हें सिर्फ और सिर्फ तकलीफ ही होती है। इस स्थिति में आप कितनी भी कोशिश कर लें, चीजों को हमेशा के लिए सही नहीं कर सकतीं क्योंकि आप एक गलत व्यक्ति के साथ बंधन में बंधी होती है। कुछ वक्त बाद आपको ऐसा लगता है कि यह रिश्ता कहीं नहीं जा रहा है। तो चलिए आज हम उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पहचान सकती हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके लिए सही नहीं है-
उम्मीदों का न मिलना
यह समस्या तो हर कपल में देखने को मिलती है। जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं तो उनके बीच मतभेद होना सामान्य है क्योंकि दोनों व्यक्ति के सोचने का नजरिया व रहन-सहन अलग हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को समझना व सम्मान करना शुरू कर देते हैं। अगर आप लंबे समय से एक रिश्ते में हैं और फिर भी आपकी एक्सपेक्टेशन नहीं मिल रही हैं तो हो सकता है कि जिस व्यक्ति के साथ आप हैं, वह आपके लिए सही नहीं है। भले ही दो लोग एक-दूसरे से कितने भी अलग हों, लेकिन जब वे रिश्ते में होते हैं तो वह सामने वाले की फीलिंग को समझना व उसका आदर करते हैं। अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं कर रहा है तो इसका अर्थ है कि वह आपकी भावनाओं को समझना ही नहीं चाहता।
सम्मान न करना
जब व्यक्ति परेशान होता है तो उसका गुस्सा होना या अपना आपा खोना स्वाभाविक है। लेकिन अगर आपका पार्टनर हर छोटी-छोटी बात पर आपका अपमान करता है या गुस्सा होता है तो ऐसे व्यक्ति से दूरी बना लेना ही उचित है। ऐसे व्यक्ति के साथ आपका कोई भविष्य नहीं हो सकता।
समय का न होना
आज के समय में हर व्यक्ति अपनी लाइफ में व्यस्त है, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे बार-बार कहता है कि आई एम बिजी, तो भी इसे एक संकेत के रूप में ही समझें क्योंकि जो व्यक्ति वास्तव में आपसे प्यार करता होगा, वह आपसे बात करने व मिलने के बहाने ढूंढेगा, न कि दूर जाने के। वैसे भी किसी भी रिश्ते के पौधे को मजबूत बनाने के लिए समय रूपी खाद डालना बेहद जरूरी होता है। नहीं तो पौधे की तरह ही रिश्ता भी मुरझा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:गलती हो जाए तो इस तरह खूबसूरती के साथ रूठे पति को मनाएं और रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं
भरोसे का संकट
एक रिश्ता तभी हेल्दी होता है, जब दोनों व्यक्ति एक-दूसरे पर भरोसा व सम्मान करें। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा ही नहीं कर पा रही हैं तो आप उनसे अपने सुख-दुख कैसे बांटेंगी और इस तरह आप कभी भी रिश्ते की नींव को मजबूत नहीं बना सकती। यह समस्या अधिकतर उस समय पैदा होती है, जब आप गलत इंसान को डेट करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों