जब दो लोग एक रिलेशन में आते हैं, तो वह एक-दूसरे को अपनी हर छोटी से छोटी बात बताना चाहते हैं। वहीं, दूसरी ओर, वह अपने पार्टनर से जुड़ी हर बात को जानना चाहते हैं। रिश्ते की शुरूआत में दोनों ही पार्टनर को इसमें कोई बुराई नजर ना आए। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आता है कि जब एक पार्टनर को ऐसा लगने लगता है कि उसे कुछ पर्सनल स्पेस की जरूरत है। कुछ ऐसा वक्त है जो वह खुद अपने साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहता है या फिर कुछ ऐसी बातें, जो वह खुद तक ही सीमित रखना चाहता है।
हालांकि, ऐसा ना होने पर उसे अपने प्यार भरे रिश्ते में घुटन का अहसास होने लगता है। उसे अपने पार्टनर से प्यार तो होता है, लेकिन वह अपने रिश्ते में खुशी का अहसास नहीं कर पाता है। जिसका असर उनके आपसी रिश्ते पर भी पड़ता है। हालांकि, आप कुछ संकेतों के जरिए इसे आसानी से समझ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आपके पार्टनर को कुछ पर्सनल स्पेस की जरूरत है-
हर समय गुस्सा करना
अगर धीरे-धीरे आपके पार्टनर का स्वभाव बदलने लगा है और वह हर छोटी-छोटी बातों पर झल्लाने व गुस्सा करने लगे हैं। तो हो सकता है कि आपके पार्टनर को थोड़े स्पेस की जरूरत हो। कभी-कभी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा क्लोजनेस व्यक्ति के चिड़चिड़ेपन की वजह बन सकता है। हालांकि, व्यक्ति कई बार अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानी के चलते भी चिड़चिड़ा हो जाता है। इसलिए, अगर आपके पार्टनर का व्यवहार पहले की अपेक्षा काफी बदल गया है तो उसकी स्थिति को समझने का प्रयास करें और उन्हें थोड़ा स्पेस दें।
टाइम स्पेंड करने का प्लॉन कैंसिल करना
जब व्यक्ति अपने रिश्ते में घुटन का अहसास करता है तो ऐसे में वह अपने पार्टनर के साथ कम से कम समय बिताना चाहता है। हो सकता है कि आपने अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जाने का प्लॉन बनाया हो, लेकिन वह कोई ना कोई बहाना बनाकर उसे कैंसिल कर दें। यह भी संभव है कि वह आपसे कहें कि उनका बाहर जाने का मूड नहीं है या फिर वह बहुत थके हुए हैं और घर पर अकेले में आराम करना चाहते हैं। यह एक संकेत है कि अब आपके पार्टनर को कुछ वक्त अलग से चाहिए। ऐसे में उनके साथ किसी तरह की जबरदस्ती ना करें।(यह चीजें करने से ताउम्र चलेगा आपका रिश्ता)
इसे जरूर पढ़ें-अपने रिश्ते को बनाना है हैप्पी और मजबूत तो इन चीजों को लेकर बिल्कुल भी ना करें नेगोशिएट
आपके कॉल्स को अवॉयड करना
यह भी एक संकेत है, जो यह बताता है कि उन्हें थोड़े पर्सनल स्पेस की जरूरत है। अगर आप अपने पार्टनर को बार-बार कॉल या मैसेज करती हैं और वह उसे अवॉयड करते हैं या फिर आपको हर बार यही रिप्लाई करते हैं कि वह अभी बिजी हैं तो यह बताता है कि वह अपने पर्सनल या ऑफिस टाइमिंग में आपकी दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं (ऑफिस में मिलेगी आपके काम को तवज्जो, बस अपनाएं यह ट्रिक्स)। ऐसे में उनसे झगड़ा करने या किसी तरह का दबाव बनाने की कोशिश ना करें।
इसे जरूर पढ़ें-जानिए रिश्ते में प्यार से ज्यादा क्यों जरूरी है Respect
बेवजह झगड़ा करना
जब व्यक्ति को अपने रिश्ते में घुटन होती है या फिर उसे पर्सनल स्पेसचाहिए होता है तो उसका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति का मूड अक्सर खराब रहता है। हो सकता है कि वह आपसे बिना किसी वजह के ही झगड़ा करने लग जाएं। हर छोटी-छोटी बात को लेकर मुद्दा बनाएं और आपसे बहस करें। यह कहीं ना कहीं उनकी फ्रसटेशन होती है, जो झगड़े के रूप में सामने आती है। ऐसे में आप उस समय शांत हो जाएं और बाद में पार्टनर से शांत दिमाग से चर्चा करें। बातचीत के जरिए इस समस्या का हल आसानी से निकाला जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों