क्या आप हैं एक हेल्दी रिलेशन में? पहचानें इन संकेतों से

हेल्दी रिलेशन कई मायनों में आपके लिए लाभदायक है। इन संकेतों से आप पहचान सकती हैं कि वास्तव में आपका रिश्ता हेल्दी है भी या नहीं।

best ways to check a healthy relationship

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि प्यार जीवन के सबसे खूबसूरत अहसासों में से एक है। खासतौर से, तब जब आप किसी के साथ एक अच्छे और सच्चे रिश्ते में होती हैं तो इसका सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक असर ही आपके रिश्ते पर पड़ता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ हेल्दी रिलेशन में होती हैं तो यह ना सिर्फ आपको खुशी देता है, बल्कि आपकी ग्रोथ में भी मदद करता है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका हेल्दी रिलेशन परफेक्ट भी हो। वैसे भी कहा जाता है कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। दरअसल, जब दो लोग एक रिश्ते में जुड़ते हैं, तो उनकी पसंद-नापसंद व सोचने का नजरिया अलग होता है, जिसके कारण उनके बीच प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। लेकिन हेल्दी रिलेशन में कपल्स अपनी प्रॉब्लम्स को बेहद अलग तरीके से सुलझाते हैं। रिश्ते में उतार-चढ़ाव होना लाजमी है, लेकिन हेल्दी रिलेशन में कपल्स इन उतार-चढ़ावों को बेहतरीन तरीके से हैंडल करते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आप वास्तव में हेल्दी रिलेशन में हैं-

भरोसा

हेल्दी रिलेशन का सबसे पहला संकेत है भरोसा। जब आप हेल्दी रिलेशन में होती है तो भरोसा आपके पीछे-पीछे चलता है। दोनों ही पार्टनर को यह विश्वास होता है कि उनका पार्टनर ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे उन्हें या उनके रिश्ते को ठेस पहुंचे। हेल्दी रिलेशन में कभी भी किसी पार्टनर को अपनी वफादारी साबित करने की जरूरत नहीं होती है।

relation trust

इसे जरूर पढ़ें- Relationship Tips: ये 8 टिप्स अपनाएंगी तो मैरिड लाइफ में गलतफहमी की वजह से नहीं होंगे झगड़े

आजादी

हेल्दी रिलेशन में दोनों ही पार्टनर्स को पूरी आजादी होती है। अर्थात् किसी भी पार्टनर को हर छोटी-छोटी बात के लिए अपने पार्टनर की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती। इतना ही नहीं, उन्हें अपने हर काम में अपने पार्टनर को शामिल करने की आवश्यकता नहीं है। एक स्वस्थ रिश्ते में पार्टनर हमेशा ही सर्पोटिव होता है और वह सामने वाले व्यक्ति को पूरा स्पेस देता है। (रिलेशनशिप में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त ना करें)

relationship issues and how to sort them

सम्मान

एक स्वस्थ रिश्ते का एक महत्वपूर्ण पहलू एक-दूसरे के प्रति सम्मान है। आपको एक दूसरे की राय और दृष्टिकोण का सम्मान करना चाहिए। आपके साथी को बिना किसी संदेह के आपकी कड़ी मेहनत और आकांक्षाओं का सम्मान और समर्थन करना चाहिए। अगर आपके रिश्ते में ऐसा है तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता हेल्दी है और आप हमेशा अपने रिश्ते में खुश रहने वाली हैं। (मैरिटल लाइफ में वापस लाएं खुशियां)

relationship problems and trust

हेल्दी बहस

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता और हर रिश्ते के अपने उतार-चढ़ाव होते हैं जो पूरी तरह से ओके है। हो सकता है कि आप दोनों कई मुद्दों पर असहमत हों, लेकिन उस स्थिति में सम्मानजनक तरीके से ओपन टॉक करना एक स्वस्थ रिश्ते की निशानी है। रिश्ते में आपसी बहस या डिफरेंस होना सामान्य है। लेकिन हेल्दी रिलेशन में कपल्स एक-दूसरे की गलती नहीं निकालते और ना ही एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। बल्कि वह एक-दूसरे को धैर्यपूर्वक सुनते हैं और उनका नजरिया समझने की कोशिश करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप में पार्टनर ना दे अहमियत तो कैसे बदलें उसका व्यवहार, जानिए

समानता

समानता भी हेल्दी रिलेशन का एक मूलमंत्र है। आपको अपनी जरूरतों, इच्छाओं और भावनाओं से समझौता किए बिना आप स्वयं को व्यक्त कर सकती हैं। फिर चाहे बात पैसे की हो या फिर समय की, पार्टनर्स एक दूसरे पर हावी होने की जगह बराबरी का भाव रखते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP