herzindagi
kids stress

ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका बच्‍चा स्‍ट्रेस में है, एक्‍सपर्ट से जानें तनाव दूर करने के तरीके

यहां दिए गए कुछ संकेतों से पता चलता है कि आपका बच्चा स्ट्रेस में है। इस स्थिति को नजरअंदाज करना सही नहीं है। ऐसे में जानते हैं कि बच्चों के स्ट्रेस को दूर करने के क्या तरीके हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 15:47 IST

बच्चे इतने चुलबुले होते हैं कि उनका स्वभाव घर को भी खुशनुमा बना देता है, लेकिन कभी-कभी बच्चों के एक्शन रिएक्शन में अचानक से बदलाव आने लगता है। वो बदलाव कुछ और नहीं बल्कि तनाव के संकेत हो सकते हैं, लेकिन माता-पिता नहीं समझ पाते कि बच्चों को क्या परेशानी हुई है। बता दें कि अगर आपके बच्चे भी कुछ संकेत दे रहे हैं तो इसका मतलब उन्हें स्ट्रेस हो गया है। ऐसे में उनका तनाव समय रहते दूर करना जरूरी है। इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि बच्चों का स्ट्रेस कैसे दूर करें। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...  

बच्चों में तनाव के लक्षण

  • अगर आपके बच्चे को बार-बार सिर में या पेट में दर्द हो रहा हो, तो ये तनाव के संकेतों में से एक है। ऐसे में अगर आपका बच्चा ऐसी कोई शिकायत बताता है तो उसे नजरअंदाज न करें, तुरंत उस पर एक्शन ले और डॉक्टर से संपर्क करें।

kids stress tips in hindi

  • जब आपके बच्चे को रात में डर लगे या वो अचानक से रोने लग जाए तो ये भी तनाव के लक्षणों में से एक हो सकता है। ऐसे में इन संकेतों को भी नजरअंदाज न करें वरना बच्चों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • अगर आपका बच्चा आपकी बात न माने या उसके स्वभाव में जिद्दीपन नजर आए तो ये भी तनाव के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में बता दें कि इस लक्षण को भी इग्नोर न करें।
  • अगर आपका बच्चा पढ़ाई में तेज है और हमेशा फर्स्ट आता है, लेकिन अचानक से इस पैटर्न में बदलाव आ जाए तो और वो एकदम से पढ़ाई में पीछे होने लग जाए तो या स्कूल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो ये भी तनाव के लक्षण हो सकते हैं।
  • जब बच्चे के वजन में अचानक से बदलाव आ जाए या भूख में कमी हो जाए तो इन संकेतों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये तनाव के संकेतों में से एक हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - कल छूट गई स्कूल बस तो आज पेट में दर्द...अगर बच्चे बनाने लगें बहाने तो कैसे करें डील? जानें एक्सपर्ट से

कैसे दूर करें बच्चे का तनाव?

  • ऐसी परिस्थिति में आप अपने बच्चों से धैर्य से बात करें और समझदारी के साथ बात करें।
  • आपको अपने बच्चे से खुलकर बात करनी चाहिए और उसकी परेशानी को समझें।

kids stress (2)

  • आप बच्चों की दिनचर्या में व्यायाम और खेलों को शामिल करें, जिससे वे तनाव मुक्त रह सकें।
  • आपको अपने बच्चों को सकारात्मक प्रोत्साहन देना चाहिए, जिससे उनमें आत्मविश्वास की कमी को पूरा किया जा सके।
  • अगर इन सभी बदलावों के बाद भी आपका बच्चा तनावग्रस्त है तो ऐसे में पेशेवर मदद ली जा सकती है।

इसे भी पढ़ें - दोस्त मेरी बात नहीं सुनते...आपके बच्चे में नहीं है लीडरशिप क्वालिटी? अभी से कर लें परवरिश में बदलाव

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।