Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Shubh Muhurat: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, दिन सोमवार होने वाली है। इस दिन को ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बहुत शुभ माना जा रहा है। 22 जनवरी का दिन लोगों के लिए शुभता का प्रतीक बन गया है। इसी कारण से न सिर्फ यज्ञ, अनुष्ठान आदि बल्कि हर शुभ काम के लिए लोग इस दिन को ही चुन रहे हैं।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि 22 जनवरी का दिन पूजा-पाठ के साथ-साथ विवाह और गृह प्रवेश के लिए भी बहुत खास है। इस दिन विवाह संस्कार और गृह प्रवेश संस्कार करना उत्तम रहने वाला है। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या है राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त से जुड़ी विशेषता और इस दिन से संबंधित शुभ मुहूर्त का महत्व।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पड़ रही है। साथ ही, इस दिन मृगशिरा नक्षत्र का योग बन रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में होंगे ये 5 मंडप, जानें धार्मिक स्थलों में क्या है इनका स्थान
22 जनवरी के दिन अभिजीत मुहूर्त का शुभारंभ दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से होगा और उसका समापन दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर होगा। इसी बीच में रामलला का विग्रह मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
माना जा रहा है कि लगभग 45 मिनट के इस अभिजीत मुहूर्त में 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड सबसे खास हैं और इसी दौरान रामलला की प्रतिमा अपने स्थान पर विराजित होगी।
ज्योतिष गणना के अनुसार, 22 जनवरी पर पूरे दिन पूरे दिन सवार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बना रहेगा। साथ ही, दिन के मध्य से रवि योग का भी निर्माण हो रहा है। इस दिन चंद्रमा (चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) भी अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के अनावरण के दौरान 16 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या में होंगे ये कार्यक्रम
इन सभी योगों के एक साथ निर्माण से इस दिन साया भी जबरदस्त पड़ रहा है। यही कारण है कि विवाह संस्कार के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग 22 जनवरी को ही चुन रहे हैं ताकि उन्हें रामलला का आशीर्वाद भी मिल सके।
22 जनवरी को गृह प्रवेश के लिए भी बहुत शुभ माना जा रहा है। यहां तक कि अगर आप अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहते हैं तो 22 जनवरी के दिन को चुन सकते हैं। यह आपके लिए अत्यधिक शुभ होगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त के समय ही शादियों और गृह प्रवेश करना माना जा रहा है शुभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shri ram janmbhoomi teerth kshetra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।