herzindagi
different buddha statue meanings

Laughing Buddha: क्यों रखी जाती है घरों में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति? जानें इनका धार्मिक इतिहास

आज हम आपको कौन थे लाफिंग बुद्धा और क्यों रखी जाती है घर में उनकी मूर्ति इस बारे में बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-11-24, 10:37 IST

Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा को फेंगशुई वास्तु शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है। लाफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ माना जाता है। चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखने से न सिर्फ शुभता आती है बल्कि धन लाभ के भी योग बनने लग जाते हैं।

फेंगशुई वास्तु शास्त्र में जितना लाफिंग बुद्धा को लकी बताया गया है उतना ही इतिहास भी लाफिंग बुद्धा के बारे में कई दिलचस्प बातें समेटे हुए है। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको कौन थे लाफिंग बुद्धा, क्यों रखी जाती है घरों में इनकी मूर्ति और कैसे जुड़ा इनका वास्तु से नाता इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

कौन थे लाफिंग बुद्धा? (Who was Laughing Buddha)

laughing buddha

  • लाफिंग बुद्धा को होतेई के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि यह नाम उनका भारत देश के बाहर ज्यादा प्रचलित है। लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा पर गौर किया जाए तो इससे पता चलता है कि यह एक संत या यूं कहें कि जेन भिक्षु हैं जिनका इतिहास 1000 साल पुराना है।
  • लाफिंग बबुद्धा को पहले उनके होतेई नाम से ही जाना जाता था लेकिन बाद में उनके उदार स्वभाव, उभरे हुए पेट और हर पल होंठों पर रहने वाली मुस्कान के कारण उनका नाम लाफिंग बुद्धा पड़ गया। लाफिंग बुद्धा के कई मंदिर भी हैं जो चीन और जापान जैसे देशों में स्थापित हैं।

इसे जरूर पढ़ें:T Point House Vastu: आपका घर भी है तिराहे पर बना तो ये वास्तु नियम पहुंचा सकते हैं आपको लाभ

कैसे जुड़ा लाफिंग बुद्धा का वास्तु से नाता? (How Laughing Buddha is related to Vastu)

laughing buddha direction

  • लाफिंग बुद्धा से जुड़ी कुछ रोचक किंवदंतियां हैं जिनके अनुसार पहली तो यही कि बार एक गरीब को देख लाफिंग बुद्धा (लाफिंग बुद्धा से जुड़े वास्तु टिप्स) बेहद निराश हो गए थे। यह वो घटना थी जब पहली बार सभी ने लाफिंग बुद्धा के चेहरे पर मुस्कान के बजाय उदासी देखी थी।
  • उनका ऐसा निराश चेहरा देख कुछ बच्चों ने उन्हें पेट पर गुदगुदी करना शुरू किया जिसके बाद वो हसने लगे। पहली बार निराशा के बाद लाफिंग बुद्धा के चेहरे पर आई मुस्कान की चमक लोगों के बीच ऐसी फैली कि लोगों के घर में धन बरसने लगा।
  • इस घटने के पीछे का तर्क ये दिया जाता है कि चूंकि लाफिंग बुद्धा एक दिव्य संत थे इसी कारण से उनकी मुस्कान को देख इश्वर प्रसन्न हुए और उन्होंने आशीर्वाद के रूप में लोगों के घर धन वर्षा (धन वर्षा के लिए करें ये काम) की थी।
  • धन बरसने की घटना के बाद से ही इस किंवदंती ने जोर पकड़ लिया कि अगर घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखी जाए तो इससे घर में न सिर्फ धन आएगा बल्कि सकारात्मकता का भी संचार होगा और फिर ऐसे होते होते फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को महत्वपूर्ण माना जाने लगा।

इसे जरूर पढ़ें:Forehead Lines Astro: माथे की लकीर कहीं बना न दे आपको फकीर

क्यों घर में रखी जाती है लाफिंग बुद्धा की मूर्ति? (Why Laughing Buddha Keep at Home)

laughing buddha money

  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने के कई लाभ भी हैं।
  • ऐसा कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखने से वास्तु दोष का निवारण स्वतः ही हो जाता है।
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने से नकारात्मकता नष्ट होती है।
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से जीवन में सफलता मिलती है।

तो ये था लाफिंग बुद्धा से जुड़ी रोचक बातों और इतिहास का सार। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Herzindagi, Shuttertock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।