Forehead Lines Astro: जन्म कुंडली या हाथ देखकर भविष्य का पता लगाया जा सकता है लेकिन अगर हम आप से कहें कि आपकी माथे की लकीरें भी आपका भविष्य और आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं तो। जी हां, आपकी माथे की लकीरें आपके भविष्य से जुड़ी हुई हैं। हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत का वस्त का कहना है कि जिस प्रकार व्यक्ति के हाथ में धन, स्वास्थ, भाग्य आदि की रेखा होती है उसी प्रकार से माथे पर मौजूद रेखाएं भी इन सभी विषयों की ओर संकेत देती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
धन की लकीर
हमारे एक्सपर्ट के अनुसार, व्यक्ति के माथे पर जो पहली लकीर उभर कर आती है वह धन की लकीर होती है। यह लकीर भौं के पास बनती है। माना जाता है कि जिस व्यक्ति की यह लकीर जितनी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी वह उतना ही धनवान बनता है और उसके जीवन में धन की वर्षा होती है। हां, अगर लकीर स्पष्ट न हो या कटी कटी हो तो इससे यह संकेत मिलता है कि उस व्यक्ति को अपने जीवन में आर्थिक संकटों का सामन करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य की लकीर
व्यक्ति के माथे पर उभरती हुई दूसरी लकीर उसके स्वास्थ्य को दर्शाती है। यह लकीर पहली लकीर के ऊपर और भौं के पास बनती है। माना जाता है कि या लकीर दिखने में जितनी स्पष्ट होती है और गाढ़ी नजर आती है उतना ही व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीता है। वहीं, अगर इस लकीर पर दूसरी लकीर उभर कर आ जाए तो व्यक्ति आजीवन बीमारियों से घिरा रहता है।
इसे जरूर पढ़ें:Evening Worship Rules: संध्या पूजन में पंचपात्र से दूर होती हैं जीवन की ये पांच समस्याएं
भाग्य की लकीर
माथे पर नीचे की ओर से पड़ने वाली तीसरी लकीर भाग्य की कहलाती है। माना जाता है कि यह लकीर बहुत ही कम लोगों के माथे पर देखने को मिलती है। इस लकीर का होना इस बात का संकेत देता है कि ऐसा व्यक्ति जीवन में सफलता के शिखर को छूता है और उसे जीवन में अपार धन (धन के लिए फेंगशुई टिप्स) संपदा प्राप्त होती है। हालांकि भाग्य निर्धारित करने वाली यह इकलौती लकीर नहीं है।
संघर्ष की लकीर
माथे पर उभरने वाली चौथी लकीर जीवन में होने वाले संघर्षों की ओर इशारा करती है। विशेष बात यह है कि इस लकीर द्वारा जीवन में उतार चढ़ाव की संभावनाएं एक उम्र तक सीमित होती हैं। यानी कि यह लकीर 26 से 40 वर्ष तक के उतार चढ़ाव दर्शाती है। इस रेखा के होने का अर्थ ये भी माना जाता है कि व्यक्ति को किसी भी कम में तरक्की (तरक्की पाने के वास्तु टिप्स) पाने के लिए अथाह मेहनत करनी पड़ती है।
इसे जरूर पढ़ें:Hanuman In Mahabharat: इस शर्त पर हनुमान जी हुए थे महाभारत के युद्ध में सम्मिलित
तनाव की लाकर
माथे पर पांचवी लकीर का होना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपका जीवन तनाव ग्रस्त बीतने वाला है। इस लकीर का होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि व्यक्ति को छोटी छोटी बातों पर तनाव लेने और अत्यधिक परेशान होने की आदत होती है।
दैवीय लकीर
माथे पर छठी लकीर दैवीयता की ओर संकेत देती है। यह लकीर का आकार भी अलग रूप में ही बनता दिखाई पड़ता है। जिस व्यक्ति की नाक के सीध में यह लकीर भौं के बीच से होते हुए ऊपर माथे की ओर तक जा रही हो वह व्यक्ति दैवीय कृपा का पात्र बनता है। ऐसे व्यक्ति पर भगवान की विशेष कृपा रहती है।
तो ये थी वो लकीरें जो अगर आपके माथे पर उभरकर आती हैं तो इनके यह भिन्न भिन्न संकेत हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों