चीटियों को आटा खिलाना क्यों माना जाता है शुभ? ज्योतिष शास्त्र में क्या है इसका महत्व

चीटियों को आटा या भोजन खिलाने के धार्मिक के साथ ज्योतिष महत्व भी हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर ज्योतिष शास्त्र में चीटियों को आटा खिलाने का क्या महत्व बताया गया है। 
image

हम अक्सर चीटियों को देखकर भी नजरंदाज कर देते हैं। कई बार तो उन्हें पैर से कुचलकर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन, चीटियों को एक मेहनती जीव के अलावा हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का अंश माना गया है। जी हां, हिंदू धर्म में सभी जीवों को देवी-देवताओं का अंश माना जाता है, ऐसे में उनकी सेवा करने और भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है। चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली चीटियों को शुभ माना जाता है, वहीं लाल चीटियों को अशुभ समझा जाता है। लेकिन, अगर लाल चीटियां मुंह में अंडे दबाकर अपनी टोली के साथ लाइन में जाती दिखाई दें, तो उन्हें शुभ समझा जाता है।

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि काले रंग की चीटियों को शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त है। यही वजह है कि हम सभी ने कहीं न कहीं यह सुना है कि चीटियों को आटा या अन्न खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। अब चीटियों को आटा या अन्न खिलाने के ज्योतिषास्त्र में क्या महत्व हैं, यह अक्सर ही सवाल उठता रहता है। अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है कि आखिर चीटियों को आटा खिलाने से क्या होता है, तो इसका जवाब हमें ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया है।

चीटियों को आटा खिलाने से क्या होता है?

why feed flour to ants as per astrology

चीटियां अपना भोजन जुटाने के लिए कितनी मेहनत करती हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में हर दिन उन्हें भोजन देने से चीटियां आपको पहचान लेती हैं और आपके लिए दुआ करती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चीटियों की दुआ से आपका बड़े से बड़ा संकट कट सकता है। ऐसा माना जाता है कि आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाने से व्यक्ति के जीवन से बड़ी परेशानी खत्म हो सकती हैं। इतना ही नहीं, चीटियों को आटा खिलाने के कई अन्य धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व हैं।

शनि ग्रह की शांति

चीटियों को शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में शनि का प्रभाव ज्यादा होता है उनके लिए चीटियों को आटा या अन्न खिलाना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि शनिवार को चीटियों को आटा या गुड़ खिलाने से शनि ग्रह के दोष कम हो सकते हैं और यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है जिनकी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही होती है।

इसे भी पढ़ें: मंदिर से प्रसाद में मिलने वाली चुनरी का क्या करना चाहिए?

राहु-केतु का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि चीटियों का संबंध राहु और केतु से भी होता है। ऐसे में चीटियों का आटा खिलाने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी शांत हो सकते हैं और जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती हैं।

पितृ तृप्ति

कई बार पितरों की तृप्ति की कमी की वजह से भी जीवन में संकट आने लगते हैं। ऐसे में चीटियों को भोजन देने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद मिलता है।

भाग्य वृद्धि

ज्योतिषास्त्र में ऐसा माना जाता है कि चीटियों को रोजाना आटा या अन्न खिलाने से भाग्य का साथ मिलता है और व्यक्ति के जीवन से परेशानियों के बादल छटने लगते हैं।

कब और कैसे करना चाहिए चीटियों को आटा अर्पण?

Ants significance in hindu religion

ज्योतिष शास्त्र में शनिवार या मंगलवार को चीटियों को आटा खिलाना सबसे शुभ माना गया है। आटे के साथ ही चीनी या गुड़ मिलाकर खिलाना भी शुभ होता है। इसी के साथ जब भी चीटियों को अन्न अर्पित करें, तो साफ स्थान का ही चुनाव करें। (मंगलवार के उपाय)

इसे भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ हर जगह ले जाना ठीक है? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इससे जुड़ी बातें

चीटियों को जब भी आटा या अन्न अर्पित करें, तब मन में स्वार्थ की भावना नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से ही लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP