Wedding Rituals: जानें बंगाली शादी में बो भात का क्या है महत्व

बंगाली शादियों में कई तरह के रीति-रिवाज और रस्में होती हैं। जो उन्हें बेहद खूबसूरत बनाती है। साथ ही ये आकर्षण का केंद्र भी माने जाते हैं। 

Bengali Ritual For newly couple

(Bo Bhaat ritual in bengali wedding) भारत देश में कई धर्म और संस्कृति से जुड़े लोग रहते हैं। जिसमें अनेक भाषाएं, रीति-रिवाज और भाषाएं भी शामिल हैं। अगर बात करें शादी की, तो इसमें भी कई रस्में, नियम, परंपरा और रीति-रीवाज होते हैं।

जिसका विशेष महत्व होता है और सबकी मान्यताएं भी अलग-अलग होती है। बता दें बंगाली शादी में एक रस्म बो भात की होती है। जिसे करना बहुत शुभ और महत्वपूर्ण भी माना जाता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि बो भात की रस्म क्या होती है। इस रस्म का महत्व क्या है।

जानें क्या है बोभात का महत्व (Bo Bhaat ritual Significance)

bengali shadi

बंगाली शादी में बोभात की रस्म बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें पहली बार दुल्हन अपने नए घर में खाना बनाती है और सभी को परोसती है। यह रस्म वैसे तो हर राज्य में अलग-अलग तरह से मनाई जाती है। बोभात की ये रस्म एक नई नवेली दुल्हन के लिए बेहद भावपूर्ण मानी जाती है। इसमें दुल्हन विदा होकर अपने नए घर में आगमन कर अपने हाथों से पकवान बनाती है।

इसे जरूर पढ़ें - बेहद खास है भारतीय शादियों के रीति-रिवाज, जानें इन राज्यों में होने वाली रस्में

दो परिवार को जोड़ती है बोभात की रस्म (Ritual of Bobhat connects two families)

बंगाली परिवार के लिए बोभात बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके बिना विवाह की रस्म पूरी नहीं मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि दुल्हन जब अपने नए घर में प्रवेश करती है, तो सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य लेकर आती है और यह दो परिवार को जोड़ने का भी काम कम करती हैं। इसलिए जब बोभात की रस्म होती है, तब नई बहु दूध से बनी मीठी खीर बनाती है।

बोभात है प्रेम का प्रतीक (Bobhat Ritual is symbol of love)

bengali shadi bobhat

बंगाली शादी में बोभात की रस्म में बहु चीनी (चीनी के ज्योतिष उपाय) या गुड़ से खीर बनाती है और अपने परिवार को प्रेम के साथ परोसती है, ताकि उसके परिवार से संबंध अच्छे बनें और आपसी प्रेम बढ़े। साथ ही दांपत्य जीवन में भी किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hindu Wedding Rituals: दुल्हन को शादी से पहले क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ

बोभात है सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक (Bobhat Ritual is a symbol of happiness and prosperity)

बंगाली रीति-रिवाज में जब नई बहु अपने ससुराल वालों के लिए खाना बनाती है, तो उसे बड़ी श्रद्धा और प्रेम के साथ बनाती है। जिसे खाकर परिवार वाले तृप्त होकर नई बहु को आशीर्वाद के साथ-साथ शगुन भी देते हैं, ताकि नई बहु घर को अपने हाथों से सजाकर उसका उद्धार करें, ताकि कभी कोई नकारात्मक ऊर्जा (नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय) का प्रभाव न पड़े।

बोभात की रस्म बेहद खास मानी जाती है। इस लेख में विस्तार से पढ़ें और अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP